Subscribe for notification
अंतरराष्ट्रीय

म्यांमार में तख्तापलट के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, सेना ने चलाई गोली, दो की मौत

म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं. पुलिस के बल प्रयोग के बावजूद विरोध प्रदर्शन थम नहीं रहे हैं. देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले में हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे. पुलिस ने इन्हें खदेड़ने के लिए फायरिंग की. इसमें दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. गत एक फरवरी को तख्तापलट के बाद शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों में यह सबसे बड़ी हिंसा बताई जा रही है.

बता दें कि राजधानी नेपीता और यंगून समेत कई शहरों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इन प्रदर्शनों में सरकारी कर्मचारियों समेत हर वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. वे सैन्य शासन खत्म करने और अपदस्थ सर्वोच्च नेता आंग सान सू की और दूसरे नेताओं को रिहा करने की मांग कर रहे हैं. इन्हीं मांगों को लेकर मांडले में भी बड़ी संख्या में शिपयार्ड के कर्मचारी और दूसरे प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे. उनकी पुलिस के साथ झड़प हो हुई.

पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और फायरिंग की. रबर की गोलियों और पानी की तेज बौछारों का भी प्रयोग किया. वालंटियर इमरजेंसी सर्विस एजेंसी ने बताया कि दो की मौत हुई है और 20 घायल हुए हैं. स्थानीय मीडिया के अनुसार, सिर में चोट लगने से एक व्यक्ति की मौत हुई, जबकि दूसरे की मौत सीने में गोली लगने से हुई. इससे पहले शुक्रवार को एक घायल महिला प्रदर्शनकारी की मौत हुई थी. उसे नेपीता में पिछले हफ्ते उस समय गोली लगी थी, जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए फायरिंग की थी. तख्तापलट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में यह पहली मौत थी. इस महिला प्रदर्शनकारी को कई जगहों पर श्रद्धांजलि दी गई.

दरअसल, म्यांमार की सेना पिछली एक फरवरी को नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) की सरकार को अपदस्थ कर सत्ता पर काबिज हो गई. देश की सर्वोच्च नेता आंग सान सू की समेत कई शीर्ष नेताओं को हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद से ही पूरे देश में विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है. सेना ने प्रदर्शनों को रोकने के प्रयास में लोगों के जमावड़ों पर रोक लगाने के साथ ही कई शहरों में कर्फ्यू लगा दिया है. इंटरनेट पर भी रोक लगा दी है.

General Desk

Recent Posts

केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस ने की धोखाधड़ी की शिकायत कराई, AAP ने महिलाओं को 2100 रुपये देने का किया था ऐलान, सरकारी विभागों का स्कीम के वजूद का नकारा

दिल्लीः पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी की ओर से घोषित महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का मामला थाने…

47 minutes ago

आतिशी बोलीं…बीजेपी महिलाओं को बांट रही है पैसे, प्रवेश ने आरोप को बताया बेबुनियाद

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। संजीवनी और…

1 hour ago

सियासी जमीन खो चुकी AAP कर रही है गंदी राजनीतिः मिश्रा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की राजनीति बुधवार को बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश साहित सिंह वर्मा…

2 hours ago

बीजेपी में शामिल हुईं आप की पार्षद प्रियंका, बोलीं….केजरीवाल ने जाटव समाज का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए किया

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ ही नेताओं का पार्टी बदलने का…

3 hours ago

हार देख हताश केजरीवाल कर रहे हैं काल्पनिक योजनाओं की घोषणाः बीजेपी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। इसी…

3 hours ago

पूर्व गृह सचिव अजय भल्ला मणिपुर, वीके सिंह मिजोरम गवर्नर बने, केंद्र सरकार ने पांच राज्यों के राज्यपाल बदले

दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…

23 hours ago