कोरोना संकट के बीच देश की जनता पर महंगाई की मार लगातार पड़ रही है। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आज लगातार 11 वें दिन बढ़ी हैं। पेट्रोल के भाव में 31 पैसे तथा डीजल के दाम में 33 पैसे की आज बढ़ोतरी हुई। भोपाल में एक्सपी पेट्रोल 101.11 रुपए पर बिक रहा है। वहीं दिल्ली में पेट्रोल में 90.19 रुपए और डीजल 80.60 रुपए लीटर पर पहुंच गया। दिल्ली में 11 दिनों में पेट्रोल 3.24 रुपए लीटर महंगा हुआ है, जबकि डीजल के दाम में 3.49 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल 91 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया है, जबकि डीजल 85 रुपए प्रति लीटर से अधिक पर बिक रहा है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में कल नरमी रही थी और यह 64 डॉलर प्रति बैरल पर था।
पिछले दो महीनों यानी जनवरी और फरवरी में पेट्रोल की कीमत में 23 बार वृद्धि हुई है, मुंबई में पेट्रोल 96.62 रुपए पर पहुंच गया है। पेट्रोल के साथ ही डीजल की कीमत भी रिकार्ड बना रही है। नए साल में 23 दिनों के दौरान ही डीजल 6.73 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। भोपाल में यह 88.84 रुपए के भाव से बिक रहा है। गत 10 महीने में ही इसके दाम में करीब 17 रुपए की वृद्धि हो चुकी है।
आपको बता दें कि सरकार अभी एक लीटर पेट्रोल पर 32.90 रुपए एक्साइज ड्यूटी लगा रही है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संसद में पेट्रोलियम उत्पादों पर एक्साइज ड्यूटी फिलहाल घटाने से इनकार कर दिया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोरोना संकट के बाद पहली बार कच्चे तेल का भाव 65 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया है। भारत पेट्रोलियम जरूरतों का करीबन 80 पर्सेंट हिस्सा विदेशों से खरीदता है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन पंजाब के…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली : दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अनुराग सिंह ठाकुर ने…
दिल्लीः उत्तरी भारत में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर…
कुवैत सिटीः दो दिवसीय कुवैत दौरे पर यहां आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर…