श्रीनगर. आतंकी घाटी में अमन नहीं चाहते। आए दिन वे कहीं न कहीं वारदातें कर रहे हैं। शुक्रवार को भी आतंकियों ने दहशत फैलाया। श्रीनगर के बारजुला इलाके में उन्होंने पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान शहीद हो गए हैं। पुलिस पर हुए आतंकी हमले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें आतंकी बेहद करीब आकर अंधाधुंध फायरिंग करके भागत दिख रहे हैं, लेकिन इस वीडियो की पुष्टि नहीं की जा सकती। बीते तीन दिनों में जम्मू-कश्मीर में यह दूसरा आतंकी हमला है। बुधवार को ही आतंकियों ने एक रेस्तरां मालिक के बेटे की हत्या कर दी थी।
कहा जा रहा है कि एक गली से निकले आतंकियों ने पुलिस पर हमला किया और फिर उसी गली के रास्ते भाग निकले। भरे बाजार में इस तरह की फायरिंग से श्रीनगर में सनसनी फैल गई और तुरंत ही बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों को भेजा गया। इलाके को घेर कर आतंकियों की तलाश की जा रही है। घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल ही अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दोनों को ही बचाया नहीं जा सका। शहीद हुए जवानों में से एक कॉन्स्टेबल सोहेल हैं।
बहरहाल, आतंकियों की तलाश की जा रही है। अभियान जारी है। ध्यान रहे कि पुलिस पर हुए आतंकी हमले की यह घटना 20 देशों के 24 राजनयिकों के दो दिवसीय दौरे के ठीक बाद हुई है। माना जा रहा है कि आतंकियों ने इस घटना के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा पाने के लिए ऐसा किया है। हालांकि यह उनकी बेजा कोशिश हो सकती है, क्योंकि कश्मीर घाटी में चल रही आतंकी घटनाओं से उम्मीद खत्म नहीं हो जाती है, क्योंकि वहां अमन की आस हमेशा कायम है। उम्मीद छोड़नी भी नहीं चाहिए, क्योंकि वहां के लोग अमन चाहते हैं, लेकिन असामाजिक तत्व कश्मीरी अवाम की भावनाओं को भड़काते रह रहे हैं।
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…
दिल्लीः पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ राजधानी समेत मैदानों में कई जगह बूंदाबांदी होने से पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन…
मुंबई: अनिल कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है, जिसने आज भी लोगों को अपना दीवाना बना कर रखा…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन पंजाब के…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व…