Subscribe for notification
ट्रेंड्स

क्यों कहा ‘वसूलीबाज’, गृहमंत्री अमित शाह को अदालत में देना होगा जवाब

कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में अब बीजेपी और टीएमसी के बीच ‘भतीजे’ को लेकर लड़ाई छिड़ गई है। गुरुवार को बंगाल आए गृहमंत्री अमित शाह लगातार अपनी सभाओं में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर हमलावर रहे। अमित शाह जहां दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप में रोड शो निकाल रहे थे, ठीक उसी समय यहां के पैलान इलाके में ममता बनर्जी एक रैली को संबोधित कर रही थीं। रैली में उपस्थित जनता से मुखातिब ममता ने कहा- ‘मैंने अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी से कहा कि वह जनता के लिए काम करे और राज्यसभा जाए पर उसने कहा कि वह लोगों की तरफ से चुने जाने के बाद लोकसभा जाना चाहता है। मैं अमित शाह को चैलेंज देती हूं कि वह अपने बेटे को राजनीति में लेकर आएं।’ ममता ने कहा कि केंद्र सरकार के एक मंत्री गंगासागर जाकर बुआ-भतीजे की बात कर रहे हैं। इससे पहले अभिषेक बनर्जी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा था कि ममता सरकार में विकास से कोई मतलब नहीं है। एक ही लक्ष्य है- भतीजा बढ़ाओ।

साफ है कि पश्चिम बंगाल की राजनीतिक लड़ाई में अब हर विधा अपने चरम पर है। साम-दाम-दंड-भेद अपनाए जा रहे हैं। मकसद एक, साख बरकरार रहे। तृणमूल कांग्रेस जनाधार खोना नहीं चाहती और भारतीय जनता पार्टी उसे शीर्ष पर रहने नहीं देना चाहती। तृणमूल कांग्रेस अपने खेमे में मची भगदड़ के बावजूद ‘बाहरी’ भाजपा पर हमलावर है। योद्धाओं की ओर से तरह-तरह के मारक क्षमता वाले ‘अस्त्र-शस्त्रों’ का अनुसंधान हो रहा है। ताजा प्रहार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने किया है। उन्होंने इसके लिए कानून का सहारा लिया है। उन्होंने मानहानि केस दायर किया है।

अभिषेक बनर्जी के वकील संजय बसु ने यह दावा किया है कि अमित शाह ने कोलकाता में बीजेपी की एक रैली के दौरान टीएमसी सांसद के खिलाफ अपमानजनक बयान दिए थे। फरियाद एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट में की गई है। लिहाजा, कोर्ट के स्पेशल जज ने अमित शाह को निर्देश दिया है कि वह 22 फरवरी की सुबह 10 बजे तक व्यक्तिगत तौर पर या वकील के जरिए पेश हों। जज ने निर्देश दिया है कि शाह की उपस्थिति खुद या वकील के जरिए जरूरी है, ताकि आईपीसी की धारा 500 के तहत दायर मानहानि केस में जवाब दिया जा सके।

दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत समूचा बीजेपी नेतृत्व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर हमलावर है। इस चुनाव में अभिषेक बनर्जी के लिए ‘तोलाबाज भाइपो’ यानी ‘वसूलीबाज भतीजे’ जैसे संबोधन का भी इस्तेमाल किया गया है। अमित शाह से पहले अभिषेक बनर्जी बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ भी मानहानि का मुकदमा कर चुके हैं। हालांकि अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर अभिषेक बनर्जी कई मौकों पर सफाई देते रहे हैं। पिछले महीने दक्षिणी दिनाजपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए अभिषेक ने कहा, ‘अगर यह साबित हो जाता है कि मैं वसूलीबाज भतीजा हूं, तो मुझे फांसी के तख्ते तक ले चलो मैं खुद फांसी लगा लूंगा। आपको ईडी और सीबीआई की भी जरूरत नहीं है।’

Delhi Desk

Recent Posts

बढ़ायी जा सकती है दिल्ली विधानसभा सत्र की अवधिः बिष्ट

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…

9 hours ago

शत प्रतिशत पूरे किये जाएंगे बीजेपी के चुनावी वादेः रेखा गुप्ता

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम  रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…

9 hours ago

champions trophy 2025: आज सुपर संडे को भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, 2017 के फाइनल का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…

22 hours ago

क्या नौकरियां खत्म कर देगा AI, पढ़िये रिलेवेंट बने रहने के लिए क्या करें

दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…

23 hours ago

मध्य प्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, आज बागेश्वर धाम चिकित्सालय की रखेंगे आधारशिला

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…

23 hours ago

मौसम ने बदला मिजाज, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी, 13 राज्यों में ओलावृष्टि के अलर्ट

दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…

2 days ago