क्यों कहा ‘वसूलीबाज’, गृहमंत्री अमित शाह को अदालत में देना होगा जवाब

0
115
Amit Shah West bengal
फोटो: सोशल मीडिया

कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में अब बीजेपी और टीएमसी के बीच ‘भतीजे’ को लेकर लड़ाई छिड़ गई है। गुरुवार को बंगाल आए गृहमंत्री अमित शाह लगातार अपनी सभाओं में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर हमलावर रहे। अमित शाह जहां दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप में रोड शो निकाल रहे थे, ठीक उसी समय यहां के पैलान इलाके में ममता बनर्जी एक रैली को संबोधित कर रही थीं। रैली में उपस्थित जनता से मुखातिब ममता ने कहा- ‘मैंने अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी से कहा कि वह जनता के लिए काम करे और राज्यसभा जाए पर उसने कहा कि वह लोगों की तरफ से चुने जाने के बाद लोकसभा जाना चाहता है। मैं अमित शाह को चैलेंज देती हूं कि वह अपने बेटे को राजनीति में लेकर आएं।’ ममता ने कहा कि केंद्र सरकार के एक मंत्री गंगासागर जाकर बुआ-भतीजे की बात कर रहे हैं। इससे पहले अभिषेक बनर्जी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा था कि ममता सरकार में विकास से कोई मतलब नहीं है। एक ही लक्ष्य है- भतीजा बढ़ाओ।

साफ है कि पश्चिम बंगाल की राजनीतिक लड़ाई में अब हर विधा अपने चरम पर है। साम-दाम-दंड-भेद अपनाए जा रहे हैं। मकसद एक, साख बरकरार रहे। तृणमूल कांग्रेस जनाधार खोना नहीं चाहती और भारतीय जनता पार्टी उसे शीर्ष पर रहने नहीं देना चाहती। तृणमूल कांग्रेस अपने खेमे में मची भगदड़ के बावजूद ‘बाहरी’ भाजपा पर हमलावर है। योद्धाओं की ओर से तरह-तरह के मारक क्षमता वाले ‘अस्त्र-शस्त्रों’ का अनुसंधान हो रहा है। ताजा प्रहार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने किया है। उन्होंने इसके लिए कानून का सहारा लिया है। उन्होंने मानहानि केस दायर किया है।

अभिषेक बनर्जी के वकील संजय बसु ने यह दावा किया है कि अमित शाह ने कोलकाता में बीजेपी की एक रैली के दौरान टीएमसी सांसद के खिलाफ अपमानजनक बयान दिए थे। फरियाद एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट में की गई है। लिहाजा, कोर्ट के स्पेशल जज ने अमित शाह को निर्देश दिया है कि वह 22 फरवरी की सुबह 10 बजे तक व्यक्तिगत तौर पर या वकील के जरिए पेश हों। जज ने निर्देश दिया है कि शाह की उपस्थिति खुद या वकील के जरिए जरूरी है, ताकि आईपीसी की धारा 500 के तहत दायर मानहानि केस में जवाब दिया जा सके।

दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत समूचा बीजेपी नेतृत्व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर हमलावर है। इस चुनाव में अभिषेक बनर्जी के लिए ‘तोलाबाज भाइपो’ यानी ‘वसूलीबाज भतीजे’ जैसे संबोधन का भी इस्तेमाल किया गया है। अमित शाह से पहले अभिषेक बनर्जी बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ भी मानहानि का मुकदमा कर चुके हैं। हालांकि अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर अभिषेक बनर्जी कई मौकों पर सफाई देते रहे हैं। पिछले महीने दक्षिणी दिनाजपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए अभिषेक ने कहा, ‘अगर यह साबित हो जाता है कि मैं वसूलीबाज भतीजा हूं, तो मुझे फांसी के तख्ते तक ले चलो मैं खुद फांसी लगा लूंगा। आपको ईडी और सीबीआई की भी जरूरत नहीं है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here