Subscribe for notification
अंतरराष्ट्रीय

आठ महीने बाद चीन का कबूलनामा, पहली बार माना लद्दाख की गलवान घाटी में मारे गए थे चीन के पांच सैनिक

गत वर्ष 15-16 जून की रात लद्दाख की गलवान घाटी में भारत तथा चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इसमें कर्नल संतोष बाबू सहित 20 जवान भारतीय जवान शहीद हुए थे। हिंसक झड़प में चीन करीब 40 सैनिकों के मारे जाने की खबरें आई थीं, लेकिन चीन ने अपने सैनिकों के मारे जाने की बात नहीं कबूली थी। इस घटना के लगभग आठ महीने बाद चीन ने यह खुलासा किया है एलएसी (LAC) यानी वास्तिक नियंत्रण रेखा पर घटित हुई इस घटना में उसके भी पांच सैनिकों की मौत हुई थी।

चीन की सरकारी मीडिया के अनुसार सेंट्रल मिलिट्री कमीशन ने शुक्रवार को माना कि काराकोरम माउंटेन पर तैनात पांच फ्रंटियर ऑफिसर्स और सोल्जर्स की भारत के साथ टकराव में मौत हुई थी। कमीशन ने देश की संप्रभुता की रक्षा में उनके योगदान के लिए तारीफ भी की गई है।

चाइनीज सेना के आधिकारिक अखबार पीएलए (PLA) डेली ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि सेंट्रल मिलिट्री कमीशन ने इन सैनिकों को हीरो का दर्जा दिया है। इनमें शिनजियांग मिलिट्री कमांड के रेजिमेंटल कमांडर क्यूई फेबाओ को हीरो रेजिमेंटल कमांडर फॉर डिफेंडिंग द बॉर्डर, चेन होंगजुन को हीरो टु डिफेंड द बॉर्डर और चेन जियानग्रॉन्ग, जियाओ सियुआन और वांग जुओरन को फर्स्ट क्लास मेरिट का दर्जा दिया गया है।

आपको बता दें कि चीन अब तक वह गलवान में घायल हुए और मरने वाले सैनिकों की संख्या छिपाता रहा था, लेकिन उसने पहली बार इन अधिकारियों और सैनिकों के मारे जाने की बात कबूल की है। इन पांचों सैनिकों को अवॉर्ड देने के दौरान गलवान में हुए घटनाक्रम के बारे में भी बताया है।

चीन की पीएलए (PLA) यानी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने बताया कि एलएसी पर भारतीय सेना ने बड़ी संख्या में सैनिकों को तैनात किया था। उसने दावा किया कि भारतीय सैनिक चीनी सैनिकों को पीछे हटाने की कोशिश कर रहे थे, तो चीन के सैनिकों ने स्टील ट्यूब, लाठियों और पत्थरों के हमलों के बीच देश की संप्रभुता का बचाव किया।

आपको बता दें कि पिछले लगभग 45 साल में दोनों देशों के सैनिकों के बीच यह सबसे बड़ी झड़प थी। इस झड़प में चीन के40 से ज्यादा सैनिक मारे जान की खबरें थीं। चीन की सेना ने इस झड़प के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि अप्रैल 2020 के बाद से विदेशी सेना ने पिछले समझौते का उल्लंघन किया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सीमा का उल्लघंन कर सड़क और पुलों का निर्माण किया। जानबूझकर सीमा पर अपनी स्थिति को बदलते हुए कम्युनिकेशन के लिए भेजे गए चीनी सैनिकों पर हिंसक हमला किया।

चीन की सेना ने कहा है कि भारतीय सेना के उकसावे का सामना करते हुए मई 2020 में चेन जियानग्रॉन्ग और दूसरे चीनी सैनिकों ने संघर्ष किया और उन्हें वापस लौटने पर मजबूर किया। उधऱ, चेन ने अपनी डायरी में लिखा, “जब दुश्मनों ने हमारा  सामना किया, तो हममें से कोई भी नहीं भागा। उनके पत्थर के हमलों के बीच, हमने उन्हें दूर तक धका दिया।“

चीन ने कहा है कि भारतीय सेना ने जून 2020 में एलएसी पर टेंट का निर्माण किया। इसके बाद चीनी सेना के रेजिमेंटल कमांडर क्यूई फाबाओ कुछ सैनिकों के साथ बातचीत करने गए थे। चीन ने कहा है कि भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों को रोकने के लिए पहले से ज्यादा सैनिकों को तैनात कर दिया था।

Shobha Ojha

Recent Posts

बढ़ायी जा सकती है दिल्ली विधानसभा सत्र की अवधिः बिष्ट

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…

4 hours ago

शत प्रतिशत पूरे किये जाएंगे बीजेपी के चुनावी वादेः रेखा गुप्ता

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम  रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…

4 hours ago

champions trophy 2025: आज सुपर संडे को भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, 2017 के फाइनल का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…

17 hours ago

क्या नौकरियां खत्म कर देगा AI, पढ़िये रिलेवेंट बने रहने के लिए क्या करें

दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…

18 hours ago

मध्य प्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, आज बागेश्वर धाम चिकित्सालय की रखेंगे आधारशिला

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…

18 hours ago

मौसम ने बदला मिजाज, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी, 13 राज्यों में ओलावृष्टि के अलर्ट

दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…

2 days ago