पश्चिम बंगाल में अगले कुछ दिनों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और बीजेपी इस बार राज्य में सत्ता पर काबिज होने के लिए पूरजोर कोशिश कर रही है। पार्टी के केंद्रीय नेताओं के दौरे हो रहे हैं। इस सिलसिले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने गुरुवार को साउथ 24 परगना जिले के नामखाना में जनसभा को संबोधित किया और लोगों से ममता बनर्जी की सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की। उन्होंने बीजेपी को सत्ता की कमान संभालने के लिए एक मौका देने की गुजारिश करते हुए हम बंगाल में परिवर्तन के लिए आए हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल में में तृणमूल कांग्रेस का सिंडिकेट काम कर रहा है। यह सिंडिकेट आम लोगों तक केंद्र सरकार की ओर से भेजी जाने वाली मदद को नहीं पहुंचने देता है। उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनावों में असल लड़ाई बीजेपी के बूथ वर्कर्स और टीएमसी (TMC) के इसी सिंडिकेट के बीच है। आइए एक नजर डालते हैं शाह के भाषण की प्रमुख बातों परः
आपको बता दें कि पिछल सात दिन में शाह दूसरी बार राज्य के दौरे पर आए हैं। इससे पहले शान ने 11 फरवरी को ठाकुरनगर में रैली को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि हम सीएए (CAA) यानी नागरिकता संशोधन कानून लेकर आए, लेकिन बीच में कोरोना आ गया। इसके बाद ममता दीदी कहने लगीं कि यह झूठा वादा है। उन्होंने कहा था कि देश में जैसे ही वैक्सीनेशन का काम पूरा हो जाएगा, कोरोना से मुक्ति मिलते ही हमारी सरकार इस पर काम शुरू कर देगी।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के सियासी मैदान में उतरे। उन्होंने एक…
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…
प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…