सेरेना के 24वें ग्रैंड स्लेम का सपना टूटा, ओसाका से सेमीफाइनल में हारीं

0
140

मेलबर्न. जापान की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। ओसाका ने महिला एकल के पहले सेमीफाइनल में सेरेना को 6-3, 6-4 से हराया। इस तरह, सेरेना विलियम्स की 24वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतकर रिकार्ड बराबर करने की कवायद फिर से अधूरी रह गयी। दूसरी तरफ, इससे पहले 2018 में यूएस ओपन के फाइनल में सेरेना को हराने वाली ओसाका चौथी बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पहुंची हैं। इससे उन्होंने अपने विजय अभियान को 20 मैचों तक भी पहुंचा दिया है।

ओसाका ने सेमीफाइनल में हालांकि अच्छी शुरुआत नहीं की थी, सेरेना की उनकी पहली सर्विस ब्रेक कर 2-0 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद ओसाका ने वापसी करते हुए स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। इसके बाद एक बार फिर उन्होंने सेरेना की सर्विस ब्रेक की और 5-2 से आगे हो गईं। देखा जाए तो ओसाका के एक और डबल फाल्ट से सेरेना के पास ब्रेक प्वाइंट लेकर 3-0 की बढत बनाने का मौका था, लेकिन वह चूक गयी और इसके बाद जापानी खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

अंत में उन्होंने पहला सेट 6-3 से जीत लिया। दूसरे सेट में ओसाका ने अच्छी शुरुआत की और 2-0 से आगे हो गईं। एक समय स्कोर 4-4 से बराबर हो गया था। इसके बाद ओसाका ने लगातार दो गेम जीतकर सेट 6-4 से अपने नाम करते हुए फाइनल में पहुंच गईं। यह मैच एक घंटे 15 मिनट तक चला।

जापान की तीसरी वरीयता प्राप्त ओसाका ने पिछले साल भी यूएस ओपन का खिताब जीता था जबकि 2019 में वह आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन बनी थी। अब वह शनिवार को होने वाले फाइनल में अमेरिका की 22वीं वरीय जेनिफर ब्राडी और चेक गणराज्य की 25वीं वरीय कारोलिना मुचोवा के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से भिड़ेगी। चेक गणराज्य की वर्ल्ड नंबर-27 कैरोलीना मुचोवा ने नंबर-1 एश्ले बार्टी को हराया है। वे पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची हैं। वहीं अमेरिका की जेनिफर ब्रैडी का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here