Realme-C15

अगर आप सस्ता और अच्छा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिये है. फ्लिपकार्ट पर इन दिनों ‘रियलमी डेज सेल’ का ऑफक चल रहा है. जिसमें रियलमी कंपनी के स्मार्टफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है.

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिप पर चल रही रियलमी डेज सेल में अपने पसंदीदा स्मार्टफोन को सस्ते दाम में खरीदने का मौका मिल रहा है. अगर आप भी कम कीमत में फोन लेना चाहते हैं तो ये सही समय है. इस सेल में रियलमी सी15 पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. यहां आप इस फोन को करीब 1000 रुपये की छूट के साथ ऑर्डर कर सकते हैं. आइए जानते हैं फोन की नई कीमत और इसके स्पेसिफिकेशंस.

रियलमी सी15 के 3GB वाले वेरिएंट की असल कीमत 9,999 रुपये है, लेकिन सेल में ये फोन आपको 8999 रुपये में मिल जाएगा. वहीं इसके 4GB वाले वेरिएंट को आप 10,999 रुपये की बजाय सिर्फ 9,999 में ऑर्डर कर सकते हैं. फोन में कई धांसू फीचर्स हैं. जिसे जानकर आप इस फोन को खरीदने का मन बना लेंगे.

रियलमी C15 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट इस्तेमाल हुआ है. C15 स्मार्टफोन की स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा क्वॉड सेटअप के साथ आता है. सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल के कैमरा का इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है.

रियलमी सी15 स्मार्टफोन की सीधी टक्कर रेडमी 9 प्राइम स्मार्टफोन से है. रेडमी 9 प्राइम का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 9,999 रुपये में मिलता है, जबकि 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. रेडमी 9 प्राइम स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G80 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. रेडमी 9 प्राइम स्मार्टफोन में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी लैंस 13 मेगापिक्सल का है. सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा मिलता है. स्मार्टफोन में 5020mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here