यूपीएचईएससी (UPHESC) यानी उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने कुल 2002 असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती की जानकारी यूपी हायर यूपीएचईएससी की आधिकारिक वेबसाइट site.uphesc.org पर दी गई है। आगे हम आपके इस भर्ती से जुड़ी जानकारियां देने जा रहे हैं।

यूपीएचईएससी ने बताया है कि यह वैकेंसी 47 अलग-अलग विषयों के लिए निकाली गई है। इन पदों के लिए 62 साल तक की उम्र वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। बात पे-स्केल की करें, तो यह 15,600 रुपये से लेकर 39,100 रुपये प्रति माह तक है।

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता  उम्मीदवार जिस विषय के लिए आवेदन कर रहे हैं, उस विषय में कम से कम 55 फीसदी अंक के साथ स्नातकोत्तर यानी पीजी की डिग्री होने चाहिए। इसके अलावा यूजीसी नेट (UGC NET) या स्लेट (SLET) पास होना चाहिए।

आवेदन कैसे करें- असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी के लिए आपको यूपीएचईएससी की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। अब बात फीस की करें, तो सामान्य, ओबीसी और आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS) के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये है। वहीं एससी, एसटी के लिए शुल्क 1000 रुपये है। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 फरवरी 2021 से शुरू होगी तथा 26 मार्च 2021 तक आवेदन किया जा सकता है।

चयन कैसे होगा  असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा 26 मई 2021 को होगी।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here