file Picture

तीन नए केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन का बुधवार को 84वां दिन भी जारी रहा। किसान अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए 18 फरवरी यानी गुरुवार को देशभर में चार घंटे यानी दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रेल रोको आंदोलन चलाएंगे। किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ गुरुवार को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक देशभर में ‘रेल रोको आंदोलन’ होगा।

उधर  रेलवे ने किसानों के रेल रोको आंदोलन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। सुरक्षा के लिहाज से रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स की 20 अतिरिक्त कंपनियां तैनाती की हैं। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के डायरेक्टर जनरल अरुण कुमार ने बताया कि हम चाहते हैं कि किसान यात्रियों के लिए असुविधा पैदा न करें। चार घंटे शांति से बीत जाएं। रेलवे ने मुख्य फोकस पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल पर रखा है।

वहीं सिंघु बॉर्डर पर मंगलवार रात पुलिस अधिकारी पर तलवार से हमला करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम हरप्रीत सिंह है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बताया कि हरप्रीत ने मंगलवार रात लगभग आठ बजे सिंघु बॉर्डर पर यह वारदात की थी। पुलिस के जवानों ने पीसीआर (PCR) वैन से उसका पीछा किया, तो हरप्रीत ने मुकरबा चौक के पास फुटपाथ पर गाड़ी चढ़ा दी। इसके बाद वह एक व्यक्ति से बाइक छीनकर फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने रात लगभग साढ़े आठ बजे उसे पकड़ लिया।

उधर, 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा और इस मौके पर कथित तौर पर तलवार घुमाते दिखे मनिंदर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि 30 साल का मनिंदर कार मैकेनिक है। उसे मंगलवार शाम लगभग  7.45 बजे दिल्ली के पीतमपुरा से पकड़ा गया। इस दौरान उसके घर से दो तलवारें भी बरामद हुईं।

डीसीपी (DCP) पुलिस उपायुक्त (स्पेशल सेल) प्रमोद सिंह कुशवाह ने बताया कि मनिंदर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह दोनों हाथों से तलवार घुमाते हुए भीड़ को उकसा रहा था। पुलिस के मुताबिक मनिंदर स्वरूप नगर में अपने घर के पास खाली प्लॉट में तलवार चलाने की ट्रेनिंग देता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here