पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ लहर चल रही है. राज्य के नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस ने एकतरफा क्लीन स्वीप की है. 8 नगर निकायों में चुनाव हुए थे, जिनमें से 7 के नतीजे बुधवार (17 फरवरी) को घोषित हुए. अभी जिन सात नगर निगमों के नतीजे आए हैं, उनमें से छह पर कांग्रेस ने पचरम लहरा दिया है. निगमों की कुल 350 सीटों में से सबसे ज्यादा 268 सीटें कांग्रेस ने जीती हैं. सीटों के लिहाज से दूसरे नंबर पर अकाली दल, तीसरे पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी सबसे पीछे रही है.
साल 2015 में शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी ने मिलकर चुनाव लड़ा था. तब सभी 5 नगर निगमों पर बीजेपी और अकाली दल का ही कब्जा था. इस बार दोनों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा, क्योंकि कृषि कानूनों पर तकरार को लेकर दोनों पार्टी अलग हो चुकी हैं.
नगर निगम चुनाव में इस बार 2302 वार्डों के लिए 9,222 उम्मीदवार मैदान में थे. पहली बार 2,832 निर्दलीय चुनाव लड़े. वहीं कांग्रेस के 2,037 और अकाली दल के 1,569 उम्मीदवार थे. बीजेपी के 1,003, AAP के 1,606 और बसपा के 160 कैंडिडेट्स ने चुनाव लड़ा.
अबोहर में कांग्रेस ने 50 में से 49 सीटों पर जीत हासिल की है. सिर्फ एक सीट अकाली दल के खाते में गई. बठिंडा, अबोहर और कपूरथला में बीजेपी खाता भी नहीं खोल पाई. बीजेपी को सबसे ज्यादा 11 सीटें पठानकोट में मिली हैं.
होशियारपुर के 50 वार्डों में से पिछली बार 10 पर जीत हासिल करने वाले शिरोमणि अकाली दल का इस बार खाता भी नहीं खुल सका. 41 पर कांग्रेस की जीत हुई, जबकि बीजेपी को 4 सीटें मिलीं. AAP ने यहां खाता खोला है और पार्टी को 2 सीटें मिली हैं. बाकी 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं.
बता दें कि 2015 में पठानकोट नगर निगम पर बीजेपी का कब्जा था. इस बार यहां की 50 सीटों में से 37 कांग्रेस के पास गई हैं. बीजेपी को सिर्फ 11 सीटें मिली हैं, पिछली बार उसे यहां 30 सीटें मिलीं थीं. अकाली दल को भी इस बार सिर्फ 1 सीट मिली है.
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…