Satellite Photos Of LAC
सेटेलाइट से ली गईं एलएसी की तस्वीरें

पिछले 9 महीने से लद्दाख में भारत-चीन के बीच चला आ रहा तनाव अब धीरे-धीरे कम हो रहा है. खबर आई है कि पैंगॉन्ग लेक इलाके को चीन ने पूरी तरह से खाली कर दिया है. एलएसी की सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं जो इस बात का प्रमाण हैं. सैटेलाइट इमेज से मालूम चलता है कि चीनी सेना ने फिंगर 8 से लेकर फिंगर 5 तक थोड़ी-थोड़ी दूर पर 100 से ज्यादा बंकर तैयार कर लिए थे. अब चीनी सेना ने इन इलाकों को खाली कर जा रही है.

भारतीय सेना से हुए समझौते के मुताबिक, चीन अपनी टुकड़ियों को पैंगॉन्ग लेक के नॉर्थ बैंक में फिंगर-8 के पूर्व की तरफ रखेगा इसलिए चीन ने फिंगर 6 तक के इलाकों को खाली करना शुरू कर दिया है. बंकर तोड़े जा रहे हैं। इंडियन आर्मी ने भी डिसएंगेजमेंट की फोटो और वीडियो जारी किया था. इसमें चीन की आर्मी अपना सामान लेकर लौटती दिख रही है. इसके अलावा चीनी सेना इन इलाकों से बंकर तोड़ते हुए भी दिख रही है. सेना ने टेंट, तोप और गाड़ियां भी यहां से हटा ली हैं. करीब 10 महीने से यहां चीन की सेना ने कब्जा किया था.

फोटो फिंगर-6 की है। पहली फोटो 30 जनवरी को ली गई थी और दूसरी 16 फरवरी को। पहली फोटो में चीनी सेना और उनका बंकर दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरी में नहीं।

भारत-चीन के बीच पिछले साल मई से तनाव था. 15 जून को यह तब चरम पर जा पहुंचा, जब भारतीय इलाके में घुसपैठ करने वाली चीनी सेना को रोकने की कोशिश में गलवान घाटी में हिंसक संघर्ष हो गया. इसमें भारत के 20 जवान शहीद हुए थे. चीन के भी 40 से ज्यादा सैनिक मारे गए थे, लेकिन चीन ने कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं दिया. इसक बादव अगस्त-सितंबर में 45 साल बाद भारत-चीन सीमा पर गोलियां चलीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here