चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने मंगलवार को इंग्लैंड को 317 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने चार मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। आपको बता दें कि चेन्नई में ही खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को पराजित किया था। टीम इंडिया की आज की जीत रन के लिहाज से इंग्लैंड पर सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड को 1986 में लीड्स में 279 रन से हराया था। इंग्लैंड की दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने पांच बल्लेबाजों को आउट किया। इसके साथ ही अपने पदार्पण टेस्ट में ऐसा करने वाले देश के छठे गेंदबाज बन गए।
इंग्लैंड ने चौथे दिन तीन विकेट पर 53 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 164 रन पर आउट हो गई। आर. अश्विन तथा कुलदीप यादव ने दूसरी पारी में आज इंग्लैं इंग्लैंड के दो-दो विकेट झटके, जबकि अक्षर पटेल ने तीन ब्रिटिश बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारत ने 329 रन और इंग्लैंड ने पहली पारी में 134 रन बनाए थे। वहीं टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 286 रन बनाए थे।
इंग्लैंड की दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज डॉम सिबली तीन रन और नाइट वॉचमैन जैक लीच बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इन दोनों को अक्षर पटेल ने आउट किया। वहीं, रॉरी बर्न्स को 25 रन पर अश्विन ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। चौथे दिन अश्विन ने अपनी पहली ही बॉल पर डेनियल लॉरेंस को आउट किया। वह 26 रन बनाकर आउट हुए। उम्मीद की जा रही थी कि स्टोक्स अपने कप्तान के साथ मिलकर पारी को संभालेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। स्टोक्स आठ रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अश्विन ने कोहली के हाथों कैच कराया। वहीं, पोप 12 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अक्षर ने इशांत शर्मा के हाथों कैच कराया।
हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…
दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई और 20 से…
दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि कार्यालय केवल एक भवन नहीं,…
दिल्लीः गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में…