file Picture

देश के मशहूर कारोबारी समूह टाटा ग्रुप ने ऑनलाइन किराना कारोबार के क्षेत्र में रिलायंस समूह टक्कर देने का मन बना लिया है। टाटा ग्रुप ने लगभग  9,500 करोड़ रुपए की लागत से ऑनलाइन किराना वेंचर बिगबास्केट में  68 प्रतिशत  हिस्सेदारी खरीदने का फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा की ये हिस्सेदारी बिगबास्केट की 13,500 करोड़ रुपए की इंटरप्राइज वैल्यू में तब्दील होगी।

ऑनलाइन कारोबार के लिए टाटा ग्रुप की योजना एक सुपर ऐप लॉन्च करने की है, जिसमें बिगबास्केट के घरेलू सामान और ग्रॉसरी प्रोडक्ट्स की बड़ी रेंज को जोड़ा जाएगा, जिससे टाटा को एक बड़ा यूजर बेस मिलेगा।

वैश्विक महामारी कोरोना के काल में देशभर में ग्रॉसरी की ऑनलाइन बिक्री में काफी उछाल आया है। इसे देखते हुए टाटा ग्रुप ने भारत के ई-कॉमर्स बाजार में खुद को मजबूत करने की रणनीति बनाई है। ऑनलसाइन ग्रॉसरी कारोबार के क्षेत्र में टाटा समूह के उत्तर से रिलायंस और अमेजन सहित दूसरी दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियों को टक्कर मिलेगी, क्योंकि सुपर ऐप के जरिए टाटा ग्रुप फाइनेंशियल, ग्रॉसरी सहित अन्य कंज्यूमर फ्रेंडली सर्विसेस मुहैया कराएगा।

आपको बता दें कि बिगबास्केट में चीन की रिटेल कंपनी अलीबाबा की 29 फीसदी हिस्सेदारी  है, जिसे कंपनी बेचना चाहती है। बिगबास्केट के दूसरे बड़े निवेशकों में अबराज ग्रुप 16.3 प्रतिशत, एसेंट कैपिटल 8.6 प्रतिशत, हेलियॉन वेंचर पार्टनर्स 7 प्रतिशत, बेसेम्मर वेंचर पार्टनर्स 6.2 प्रतिशत, मिराई एस्सेट नवर एशिया 5 प्रतिशत, इंटनरेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन 4.1 प्रतिशत, सैंड्स कैपिटल 4 प्रतिशत तथा  CDC ग्रुप 3.5 प्रतिशत शामिल हैं।

भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी कारोबार करने वाले प्लेटफॉर्म्स में से बिगबास्केट एक है। बिगबास्केट के प्लेटफॉर्म पर एक हजार कंपनियों के लगभग 40 हजार प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। बिगबास्केट ऐप को 60 लाख ग्राहक इस्तेमाल करते हैं। इसका कारोबार देश के 26 शहरों में पसरा हुआ है। एक अनुमान के मुताबिक बिगबास्केट पर रोजाना डेढ़ लाख ऑर्डर आते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here