पुड्डुचेरी में अगल कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले इस केंद्र शासित प्रदेश में बड़े सियासी उलटफेर के संकेत मिल रहे हैं। केंद्र सरकार ने पुड्डुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी को हटा दिया है। उनकी जगह फिलहाल तेलंगाना की राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन को पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आपको बता दें कि पुड्डुचेरी में सोमवार और मंगलवार को मिलाकर दो मंत्रियों सहित चार विधायकों ने वी. नारायणसामी का साथ छोड़ दिया है।
इन विधायकों के इस्तीफों के बाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई है। मौजूदा समय में विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या 15 से घटकर 10 रह गई है। गठबंधन की बात करें तो विधानसभा में सरकार और विपक्षी दलों के विधायकों की संख्या 14-14 है। पुड्डुचेरी विधानसभा में कुल 33 सीटें हैं। इनमें 30 पर चुनाव होता है, जबकि तीन सीटों पर विधायकों का मनोनयन होता है।
विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले विधायकों में से दो बीजेपी में शामिल हो गए हैं। प्रदेश में यह राजनीति घटना ऐसे समय घटित हुई है, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पुडुचेरी दौरे पर आने वाले हैं। राहुल बुधवार को यहां पहुंचेंगे। विपक्षी दलों ने फ्लोर टेस्ट की मांग करते हुए वी नारायणसामी से इस्तीफा देने को कहा है। पुड्डुचेरी में इसी साल मई में विधानसभा चुनाव होने हैं।
आज इस्तीफा देने वाले विधायकों में ए. जॉन कुमार भी शामिल हैं। कुमार को मुख्यमंत्री वी नारायणसामी का करीबी माना जाता था। उन्होंने नेल्लीथोप सीट से 2016 के विधानसभा चुनाव जीता था और नारायणसामी के लिए सीट खाली कर दी थी। हालांकि कुमार ने 2019 में कामराज नगर उपचुनाव में जीत हासिल की थी और विधायक बने थे। कुमार हाल ही दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से मिले थे।
प्रदेश में अब तक इस्तीफा देने वालों में विधायकों में ए जॉन कुमार, ए नमस्सिवम, मल्लादी कृष्णा राव और ई थेपयन्थन शामिल हैं। इनके अलावा कांग्रेस विधायक एन धनवेलु को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इन विधायकों में से नमस्सिवम और थेपयन्थन बीजेपी का दामन थाम लिया है।
2016 में पुड्डुचेरी में हुे विधानसभा चुनावों कांग्रेस को 15 सीटें मिली थीं। वहीं एआईएनआरसी (AINRC) को आठ , एआईए़डीएमके (AIADMK) को चार, डीएमके (DMK) को दो सीटें मिली थीं। एक निर्दलीय कैंडिडेट जीता था। यहां बीजेपी के तीन नॉमिनेटेड विधायक हैं। नारायणसामी सरकार का कार्यकाल आठ जून को पूरा होने वाला है।