File Picture

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीधी हादसे के कारण आज यहां आयोजित होने वाले ‘गृह प्रवेशम’ कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है और कहा है कि इस समय उनका पूरा ध्यान प्रभावितों के राहत एवं बचाव कार्य पर केंद्रित है।

चौहान ने कहा कि सीधी में हुए हादसे पर वह सुबह आठ बजे से ही लगातार नजर रखे हुए हैं और प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने बताया कि अब तक सात लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है और सरकार का प्रयास है कि सभी लोगों को सुरक्षित निकाला जाए। हमनें बाणसागर बांध से पानी छोड़ने का कार्य रुकवा दिया है। जलस्तर कम हो रहा है और बस तथा सभी प्रभावितों को निकालने का कार्य जारी है।

उन्होंने कहा कि इस हादसे के कारण आज का गृह प्रवेशम कार्यक्रम आयोजित करने का मन नहीं हो रहा है और इसलिए इसे स्थगित किया जा रहा है।
एमपी में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत निर्मित एक लाख नवीन आवासों में हितग्राहियों के एक साथ गृह-प्रवेश का कार्यक्रम गृह प्रवेशम आयोजित होने वाला था। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी  वीडियाे कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ने वाले थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here