मुंबई. विदेशी बाजारों से मजबूत संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ है। वैसे इस बार बजट पेश होने के दौरान से ही बाजार की छलांग जारी है और नित नए कीर्तमान बन रहे हैं।
सोमवार को निफ्टी 107 अंकों की तेजी के साथ खुलने के बाद 15,297.10 तक चढ़ा, जबकि बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 363.45 अंकों की तेजी के साथ 51,907.75 पर खुला और 52,036.14 तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 51,886.46 रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 107 अंकों की बढ़त के साथ 15,270.30 पर खुला और 15,297.10 तक चढ़ा जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 15,243.40 रहा। कुल मिलाकर मजबूत विदेशी संकेतों से घरेलू शेयर बाजार आरंभिक कारोबार के दौरान गुलजार रहा और प्रमुख संवेदी सूचकांकों ने नई बुलंदियों को छुआ।
इस काराबोरी हफ्ते को लेकर बाजार विश्लेषकों का कहना है कि इस हफ्ते बाजार ग्लोबल संकेतों पर काफी हद तक निर्भर करेगा। विश्लेषकों ने कहा है कि कंपनियों के तिमाही परिणामों की घोषणा का दौर करीब करीब पूरा होने को है, ऐसे में बाजार में कुछ कंसॉलिडेशन (गिरावट) भी देखने को मिल सकता है। उनकी राय में रुपए की विनिमय दर और विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के रुझानों से भी बाजार प्रभावित हो सकता है। बहरहाल, इतना तो तय है कि अंतहीन सी लग रही सुरंग के दूसरे अंत तक आते-आते दुनिया फिर चकाचौंध होने लगी है। कोरोना महामारी से लड़ती दुनिया को अंदाजा ही नहीं मिल रहा था कि यह लड़ाई कब तक चलेगी। जिन देशों ने मुश्किल से नए मामलों और मृतकों की संख्या नियंत्रित करने में सफलता पाई, वहां भी दूसरी और फिर तीसरी लहर ने पूरी दुनिया की पेशानी पर बल ला दिए थे। मगर अब नया उत्साह दिख रहा है। टीकाकरण होने के साथ ही बाजार वैश्वीकरण की तरफ फिर बढ़ चला है।