भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोग आशंकित थे और हुआ भी कुछ वैसा ही। वैलेंटाइन डे के विरोध में कुछ संगठनों ने शहर के एक हुक्का लाउंज और एक रेस्तरां में तोड़फोड़ की। इस मामले में भोपाल मध्य विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक रह चुके सुरेन्द्रनाथ सिंह सहित 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शहर के एक हुक्का लाउंज एवं एक रेस्तरां की शीशे चूर-चूर होने लगे, तो लोगों में घबराहट होने लगी। आग में घी का काम कर रहा था दूर तक धर्म विशेष आधारित नारों का शोर। भगवा झंडा लिए हुए लोग ‘जय श्रीराम’के नारे लगा रहे थे। दो जगहों पर एक सरीखा नजारा। श्यामला हिल्स थाना प्रभारी तरूण भाटी ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक हुक्का लाउंज में तोड़फोड़ हुई, तो हबीबगंज पुलिस थाना प्रभारी राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि शिव सैनिकों ने शहर के हबीबगंज पुलिस थाना इलाके के एक रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की।
‘वैलेंटाइन डे’पर ‘संस्कृति बचाओ मंच’ का नेतृत्व कर रहे पूर्व बीजेपी विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह समर्थकों के साथ धमके और फिर जो हुआ, उसका जिक्र दोनों ही पुलिस अधिकारियों ने की है। हालांकि सुरेन्द्रनाथ सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन उन्होंने गिरफ्तारी से पहले कहा था कि हुक्का लाउंज में नौजवानों को नशे का आदी बनाया जा रहा है और उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है। इसके अलावा, इन हुक्का लाउंज के कारण युवा लव जिहाद का शिकार भी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए हम अपने समाज की रक्षा करेंगे और ऐसा होने नहीं देंगे। इन हुक्का लाउंज को बंद करने की मांग को लेकर वे लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि हम ‘वैलेंटाइन डे’ का विरोध करते हैं और किसी भी होटल, रेस्टोरेंट या हुक्का लाउंज में अगर अश्लीलता फैलाई गई तो संस्कृति बचाओ मंच उसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…