फोटो सोशल मीडिया
भारत तथा इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाए। पहली पारी में टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा, जबकि ऋषभ पंत ने अर्धशत बनाया। पंत का लगातार चौथे टेस्ट में फिफ्टी है।
खेल के दूसरे दिन टीम इंडिया ने छह विकेट पर 300 रन से आगे खेलना शुरू किया था और दूसरे ही ओवर में दो विकेट गंवा दिए। मोइन अली ने अक्षर पटेल और इशांत शर्मा को पवेलियन भेजा।
भारत के लिए अब तक रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 161 और अजिंक्य रहाणे ने 67 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान विराट कोहली और शुभमन गिल खाता भी नहीं खोल सके। इंग्लैंड के मोइन अली ने 4 और ओली स्टोन ने 3 विकेट लिए, जबकि जैक लीच को दो तथा जो रूट को एक विकेट मिला।
टीम इंडिया ने शनिवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन भारत की शुरुआत खराब रही महज 86 रन पर ही तीन विकेट गिर गए थे। इसके बाद रोहित ने रहाणे के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला। रोहित ने रहाणे के साथ चौथे विकेट के लिए 310 गेंदों में 162 रन की साझेदारी कर भारत को तीन विकेट पर 86 रन की नाजुक स्थिति से उबार लिया। रहाणे ने अपनी खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए पिछली 15 पारियों में दूसरा फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया। रहाणे ने 149 गेंदों पर 67 रन में नौ चौके लगाए। चेतेश्वर पुजारा ने 21 रन बनाये जबकि विकेटकीपर ऋषभ पंत 33 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और कप्तान विराट खाता खोले बिना आउट हुए। रविचंद्रन अश्विन ने 13 रन बनाये जबकि पदार्पण टेस्ट खेल रहे अक्षर पटेल पांच रन बनाकर पंत के साथ क्रीज पर हैं। इंग्लैंड की तरफ से उसके स्पिनरों जैक लीच और मोईन अली ने दो-दो विकेट लिए।
टीम इंडिया ने इस मैच में अपनी एकादश में तीन परिवर्तन किये। वाशिंगटन सुन्दर की जगह को कुलदीप यादव, शाहबाज नदीम की जगह अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को एकादश में शामिल किया। इसके साथ ही पटेल भारत के 302वें टेस्ट खिलाड़ी बने।
हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…
दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई और 20 से…
दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि कार्यालय केवल एक भवन नहीं,…
दिल्लीः गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में…