नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ‘इत्तेफाक’ का गजब तालमेल है, हो ही जाता है। राजनीतिक बिसात पर ही नहीं. आम जिंदगी में भी यह होता आया है। आज रविवार को चेन्नई दौरे पर भी उनके साथ ‘इत्तेफाक’ हुआ।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को तमिलनाडु और केरल के एक दिवसीय दौरे पर थे। उन्होंने चेन्नई में भारतीय सेना को 118 अर्जुन टैंक सौंपे तथा तमिलनाडु में 3,770 करोड़ रुपये की लागत से बने चेन्नई मेट्रो रेल फेज-1 एक्सटेंशन का उद्घाटन किया।
मगर उसके पहले चेन्नई पहुंचते ही प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर जब एमए चिदंबरम स्टेडियम के करीब से गुजरा तो उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच का नजारा दूर से देखा। प्रधानमंत्री ने बिना देरी किए अपने ट्विटर हैंडल पर स्टेडियम की तस्वीर साझा की, जिसमें सफेद पोशाक में खिलाड़ी दिख रहे हैं। तस्वीर में मेट्रो ट्रेन भी नजर आ रही है। तस्वीर में ऊंचाई से स्टेडियम और आसपास का नजारा बेहद मनमोहक नजर आ रहा है।
ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा कि उन्होंने आसमान से इस मजेदार मुकाबले का दृश्य देखा। बता दें कि चेन्नै के चेपक स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 54 रन बनाते हुए बढ़त 249 रनों तक पहुंचा दी है। रोहित शर्मा 26 और चेतेश्वर पुजारा 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत की पहली पारी 329 रनों पर समाप्त हुई थी, जबकि इंग्लैंड ने सभी विकेट खोकर 134 रन बनाए।
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…
दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…
दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हमले की झूठी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दिल्ली की जनता बदलाव जाहती है।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…