प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चेन्नई में 118 हाईटेक अर्जुन टैंक (MK-1A) सेना को सौंप दिया। मोदी ने टैंक को सलामी भी दी। इस दौरान उनके साथ आर्मी चीफ एमएम नरवणे भी मौजूद रहे। इस टैंक को डीआरडीओ (DRDO) यान रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने 8400 करोड़ की लागत से तैयार किया है।

पीम ने यहां जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और कहा, “कोई भी भारतीय आज का दिन नहीं भूल सकता है। दो साल पहले आज ही के दिन पुलवामा में हमला हुआ था। हम उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने उस हमले में अपनी जान गंवा दी थी। हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है। उनका साहस आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा। आज मैंने देश में बने और डिजाइन किए गए अर्जुन मेन बैटल टैंक देश को सौंपे हैं।“

उन्होंने यहां पर कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया और कहा कि यह शहर ऊर्जा और सकारात्मकता से भरा है। यहां जोरदार स्वागत के लिए धन्यवाद देता हूं। आपके प्यार और स्नेह से अभिभूत हूं। चेन्नई में हमने तीन  इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट की शुरुआत की। ये प्रोजेक्ट देश के विकास के प्रतीक हैं।

मोदी ने इन विकास परियोजनाओं की शुरुआत की…

– चेन्नई मेट्रो रेल फेज-1 एक्सटेंशन का उद्घाटन किया।
– रेलवे इलेक्ट्रिफिकेश का उद्घाटन किया।
– सेना को अर्जुन मेन बैटल टैंक (MK-1A) सौंपा।
– ग्रैंड एनीकट कैनल सिस्टम के रिनोवेशन, एक्सटेंशन और मॉर्डनाइजेशन की आधारशिला रखी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here