आतंकी ने कहा-डोभाल की रेकी का वीडियो आकाओं को भेजा

0
166

नई दिल्ली.
जैश के आतंकियों ने देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की रेकी की है। यह खुलासा जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी ने किया है। उसके पास से डोभाल के ऑफिस की रेकी का वीडियो मिला है। यही नहीं, जानकारी मिली है कि रेकी की वीडियो बनाकर उन्होंने बाकायदा अपने आकाओं को इसे भेज भी दिया है। साफ है कि उनके इरादे ठीक नहीं।

मलिक को 6 फरवरी को जम्मू के संजवानी इलाके से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उसने बताया कि उसने पाकिस्तान में अपने हैंडलर के निर्देश पर यह वीडियो बनाई। उन्होंने ही उसे ऐसा करने के लिए निर्देशित किया था, क्योंकि आतंकवादी कुछ महत्वपूर्ण भारतीय ठिकानों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे।

बता दें कि डोभाल ने 2019 में जिस तरह कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति से निपटने के लिए अपनी कुशलता का परिचय दिया और जिसके परिणामस्वरूप अनुच्छेद 370 और 35 ए को निरस्त कर दिया गया और जम्मू-कश्मीर राज्य दो संघ शासित प्रदेशों में विभाजित हो गया, उससे नियंत्रण रेखा के उस पार दुश्मनों की परेशानियां बढ़ गईं।

डोभाल 2016 के उरी सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट हवाई हमले के बाद से आतंकियों के निशाने पर हैं। दुश्मनों को परेशानी का ठिकाना नहीं रहा जब डोभाल सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ पूर्ण तालमेल के जरिए यह सुनिश्चित करने में सक्षम रहे कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद एक भी गोली नहीं चलाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here