Subscribe for notification
राष्ट्रीय

एक देश में दो निशान और दो संविधान नहीं रहेंगे, शाह ने लोकसभा में कहा मुझसे हिसाब मांगने वाले अपने गिरेबान में झांककर देखें

गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर से संबंधित अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस पर करार वार किया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने जाने के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि जिनको जनता ने पीढ़ियों तक शासन करने का मौका दिया, वे अपने गिरेबान में झांककर देखें कि वे हिसाब मांगने के लायक भी हैं या नहीं।

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाने जाने के मामले पर अदालत में लंबी सुनवाई चली और फिर पांच जजों की बेंच को इसे ट्रांसफर कर दिया गया। अब विपक्ष हमसे कहता है कि आप सुप्रीम कोर्ट जाएं और उनसे कहें कि इस पर जल्द सुनवाई हो। उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के सामने हैं और यह बात लेकर सामने हैं कि देश में धारा 370 नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में अभी वर्चुअल सुनवाई हो रही है और इस मामले की वर्चुअल सुनवाई नहीं हो सकती है। जब फिजिकल सुनवाई फिर से शुरू होगी, तो ये मामला सुना जाएगा।

शाह ने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिए जाने के मुद्दे पर कहा कि सही समय आने पर प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने सवाल किया कि क्या गोवा राज्य नहीं है? मिजोरम राज्य नहीं है? यदि आप ध्यान से पढ़ें तो इतनी फजीहत ही नहीं होगी। जहां जिस तरह की भौगोलिक और प्रशासनिक परिस्थिति होती है, वहां उस हिसाब से अफसर भेजने पड़ते हैं, लेकिन आप इन चीजों को हिंदू-मुस्लिम में बांट देते हैं। क्या एक हिंदू अफसर मुस्लिम जनता और मुस्लिम अफसर हिंदू जनता की सेवा नहीं कर सकता है? इसके बाद भी आप अपने आपको सेकुलर कहते हैं, ये कैसा सेकुलरिज्म है?’

गृहमंत्री ने कहा कि अभी ये लोग कह रहे हैं कि टूजी (2G) से फोर (4G) इंटरनेट सेवा की शुरुआत हमने विदेशियों के दबाव में किया। ये मोदी की सरकार है, जिसमें देश के फैसले देश करता है। कुछ समय के लिए हमने ये सेवाएं बंद की थीं, ताकि अफवाहें ना फैलें। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आपने किसके दबाव के चलते धारा 370 को इतने समय तक जारी रखा?’

उन्होंने कहा कि मैं समझौते को ध्यान से पढ़ता हूं। पहले की सरकारों ने भी जो वादे किए, उन्हें ध्यान से पढ़कर उन पर अमल करना चाहिए। 370 में अस्थाई समझौता वाली बात थी। आप 17 महीने में हमसे हिसाब मांगते हो और 70 साल टेम्परेरी धारा 370 चली, उसका जवाब कौन देगा? हम आएंगे-जाएंगे, जीतेंगे-हारेंगे, लेकिन इसे ध्यान में रखकर देश को ताक पर नहीं रखेंगे। ये आपकी सोच है। आप कहते हैं कि अफसरों के काम करने का अधिकार चला जाएगा। कश्मीर में अफसर काम क्यों नहीं कर पाएगा? क्या कश्मीर देश का हिस्सा नहीं है? क्या कश्मीर के युवा को आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS) बनने का हक नहीं है?

शाह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए साफ शब्दों में कहा, “कश्मीर के अंदर चीप पॉपुलैरिटी के लिए किसी अफसर को बाहरी कहना ठीक नहीं है। सभी भारत माता की संतान हैं और भारत के अफसर हैं। नए पैटर्न पर आप नया तर्क ले आए हैं। किसी को अलग झंडा और अलग संविधान नहीं दिया गया है। हमने 1950 में वादा किया था कि देश में निशान और दो संविधान नहीं रहेंगे।”

उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 हटने के बाद वहां सबसे पहला काम पंचायती राज स्थापित करने का हुआ। पंचायती चुनाव में 51.7 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। कहीं गोली नहीं चलानी पड़ी। कांग्रेस के शासन में कैसे चुनाव होते थे, मैं उसमें नहीं जाना चाहता। विरोधी भी आरोप नहीं लगा सकते कि चुनाव में घपला हुआ है।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने पांच अगस्त, 2019 में जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल-370 को समाप्त कर दिया था।  इससे जम्मू-कश्मीर में भी भारत का संविधान लागू होने का रास्ता साफ हो गया था। साथ ही सरकार ने जम्मू-कश्मीर को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख नाम से दो अलग केंद्र शासित बना दिया था।  जम्मू-कश्मीर में 20 और लद्दाख में दो जिले लेह और करगिल शामिल किए गए।

भारत में विलय के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की सरकार के समय संविधान में जम्मू-कश्मीर के लिे आर्टिकल- 370 जोड़ा गया था। इसके तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा और कुछ विशेष अधिकार मिले थे। केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में सिर्फ रक्षा, विदेश और संचार से जुड़े मामलों में ही दखल दे सकती थी। संसद की तरफ से पारित कई कानून जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं होते थे। आर्टिकल 370 के तहत ही अनुच्छेद 35-ए को जोड़ा गया था।

Shobha Ojha

Recent Posts

AAP के पाप की सूची अंतहीन, महिला विरोधी हैं केजरीवालः अनुराग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP  और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…

2 hours ago

केजरीवाल का 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा बेशर्मी भरा हैः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…

2 hours ago

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाह शनिवार को जारी करेंगे बीजेपी के संकल्प पत्र का तीसरा भाग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…

3 hours ago

अमेरिकी कोर्ट ने जन्मजात नागरिकता खत्म करने के ट्रम्प के आदेश पर लगाई रोक, बोला…इससे दिमाग चकरा गया

वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…

17 hours ago

CBSE Exams : फोन के साथ पकड़े गए, तो दो साल का प्रतिबंध, जानें बोर्ड ने किया जारी किये है आदेश

दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…

18 hours ago

दिल्ली पहुंचे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो, विदेश राज्य मंत्री पावित्रा मार्गेरिटा ने हवाई अड्डे पर किया स्वागत

दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…

19 hours ago