चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाबाद 132 रन की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन शनिवार को चायकाल तक तीन विकेट के नुकसान पर 189 रन बना लिए। टीम इंडिया ने लंच के तीन विकेट पर 106 रन से आगे खेलना शुरू किया और चायकाल तक स्कोर को 189 रन तक पहुंचा दिया। रोहित 16 चौकों और दो छक्कों की मदद से 178 गेंदों में 132 और अजिंक्या रहाणे पांच चौकों के सहारे 80 गेंदों में 36 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं
रोहित शर्मा की टेस्ट करियर की 7वीं सेंचुरी है। उन्होंने 130 गेंदों पर पर अपना शतक पूरा किया। रोहित का पिछले 9 मैच में यह चौथा शतक है। इससे पहले उन्होंने अक्टूबर, 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में शतक जड़ा था।
दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। मैच के दूसरे ओवर में और शून्य पर टीम इंडिया ने पहला विकेट गंवा दिया। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ऑली स्टोन ने ओपनर शुभमन गिल बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। इसके बाद पुजारा 21 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जैक लीच ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच करा कर आउट किया।
दूसरे विकेट के लिए रोहित और पुजारा के बीच 85 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद भारत ने लगातार दो ओवर में दो विकेट गंवाए। 21वें ओवर में पुजारा और 22वें ओवर में कप्तान विराट कोहली आउट हुए। कोहली को पहली बार किसी स्पिनर ने शून्य पर आउट किया। उन्हें मोइन अली ने क्लीन बोल्ड किया।
यह 11 वां मौका है जब कोहली शून्य पर आउट हुए। साथ ही वह भारत में पहली बार लगातार दो पारियों में बोल्ड हुए हैं। कोहली को पहले टेस्ट की दूसरी पारी में स्टोक्स ने 72 रन पर बोल्ड किया था। कोहली ने अब तक भारत में टेस्ट की 63 पारियां खेली हैं, जिनमें चार बार बोल्ड हुए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…