नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए चंदा जमा करने के लिए पिछले महीने शुरू हुआ अभियान तेजी से चल रहा है और अब तक 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि इकट्ठा हो चुकी है। पिछले महीने मकर संक्रांति के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद की तरफ से शुरू हुई इस देशव्यापी मुहिम में 30 दिनों से भी कम समय में यह राशि जुटाई गई है। न्यास सचिव स्वामी गोविंद देव गिरि ने कहा कि पूरा देश धनराशि दान कर रहा है।
श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र सेक्रेट्री चंपत राय ने कहा है कि विश्व हिंदू परिषद के करीब 1.5 लाख कार्यकर्ता मंदिर के फंड जुटाने में लगे हुए हैं। इनमें से 37 कार्यकर्ता ऐसे हैं जो बैंक अकाउंट में चंदे से मिली राशि को जमा करने में लगे हुए हैं। ये कार्यकर्ता देश के दूर दराज इलाकों से फंड जमा करके उन्हें बैंक के अकाउंट में जमा कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि हमारे देश में 4 लाख गांव और 11 करोड़ परिवार हमारे दान अभियान के दौरान पहुंचें। हम 15 जनवरी से दान अभियान का संचालन कर रहे हैं। 27 फरवरी तक इसे जारी रखेंगे। लोग ट्रस्ट में योगदान दे रहे हैं। 492 साल बाद, लोगों को धर्म के लिए कुछ करने के लिए फिर से ऐसा मौका मिला है।”
चंपत राय ने आगे कहा कि राम मंदिर के लिए देश के सभी समुदाय बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। यह अभियान 15 जनवरी को शुरू हुआ था। इस अभियान से जुटाए गए पैसों को जमा करने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट खोले हैं। चंपत राय ने कहा कि बहुत से दान दाताओं द्वारा दी गई धनराशि अभी तक बैंक अकाउंट में नहीं पहुंची है, क्योंकि इसमें समय लग रहा है। प्रतिदिन आंकड़ों में परिवर्तन होने से संग्रह राशि की सही जानकारी बता पाना संभव नहीं है, लेकिन चेक और कूपन के जरिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 1500 करोड़ रुपये रामलला के अकाउंट में आ चुके हैं। अगर मंदिर निर्माण की चल रही गतिविधियों पर नजर डालें तो अब तक 5 मीटर की खुदाई हो चुकी है।
याद रहे, 9 नवंबर, 2019 को, भारत के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच के पांच-न्यायाधीशों ने राम लल्ला के पक्ष में फैसला सुनाया था और कहा था कि 2.7 एकड़ में फैली पूरी विवादित भूमि को एक ट्रस्ट द्वारा गठित ट्रस्ट को सौंप दिया जाएगा।
हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…
दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई और 20 से…
दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि कार्यालय केवल एक भवन नहीं,…
दिल्लीः गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में…