तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव (फाइल फोटो)
तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने ऐसा बयान दिया कि चौरतरफा निंदा शुरू हो गई है. उन्होंने प्रदर्शनकारियों के एक समूह की कुत्तों से तुलना की है. इस पर विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. केसीआर से माफी मांगने को कहा जा रहा है. एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान के. चंद्रशेखर राव ने यह टिप्पणी की थी. नालगोंडा जिले के नागार्जुन सागर इलाके का यह मामला है. यहां एक सरकारी स्कीम के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान जब सीएम संबोधित कर रहे थे तो कुछ लोग उन्हें ज्ञापन देना चाहते थे. इनमें महिलाएं भी शामिल थीं. इसकी अनुमति न मिलने पर लोग प्रदर्शन करने लगे थे.
इस प्रदर्शन पर बौखलाए सीएम ने उनकी तुलना कुत्तों से कर दी. सीएम के. चंद्रशेखर राव ने कहा, “कोई भी आपकी बेवकूफी भरे कामों से परेशान नहीं होगा. आपको बेवजह पीटा जाएगा. हमने आपके जैसे कई लोग, अम्मा देखे हैं.’ सीएम ने कहा, ‘आपके जैसे कई कुत्ते हैं. यहां से चले जाइए.”
सीएम के. चंद्रशेखर राव की इस टिप्पणी पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मणिक्कम टैगोर ने उनकी आलोचना की है और माफी की मांग की है. टैगोर ने कहा, ‘तेलंगाना के सीएम ने प्रदर्शनकारी महिलाओं की तुलना कुत्तों से की है. यह न भूलें कि यह लोकतंत्र है और आप यहां इसलिए बैठे हैं क्योंकि महिलाएं यहां खड़ी हैं. वे हमारी बॉस हैं. के. चंद्रशेखर को इस पर माफी मांगनी चाहिए.
सीएम की इस टिप्पणी पर बीजेपी लीडर और प्रवक्ता कृष्ण सागर राव ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सीएम को इस पर माफी मांगनी होगी. यही नहीं सीएम की इस टिप्पणी को उन्होंने बीजेपी और हिंदुओं के अपमान से जोड़ दिया. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, ‘केसीआर ने यादवों की राक्षसों से तुलना करते हुए उनका अपमान किया है. केसीआर ने यह बयान बीजेपी पर हमला बोलते हुए दिया है. इससे साफ है कि उन्होंने हिंदुओं और बीजेपी को लेकर बयान दिया है. यह हिंदुओं का अपमान है.’ उन्होंने कहा कि सीएम को इसके लिए माफी मांगनी ही होगी.
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…