लोकसभा में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बुधवार को सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार जनहित में काम नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार लोक उपयोगी कार्यों को महत्व नहीं दे रही है, इसलिए देश की जनता में उसकी छवि बिगड़ रही है और लोगों का भरोसा सरकार पर कम हो रहा है।
बजट-2021-22 पर चर्चा की शुरुआत करते डॉ. थरूर ने लोकसभा में कहा कि इस सरकार की जन विरोधी नीति बजट में भी स्पष्ट नजर आ रही है। सरकार उन लोगों की भी परवाह नहीं कर रही है, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में कोरोना योद्धा बनकर अपनी जान खतरे में डाली और देश की सेवा की है। उन्होंने बजट में इन कोरोना योद्धाओं को नजरअंदाज करना का आरोप लगाया।
कांग्रेस सांसद ने कहा कि सरकार ने इनके लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया है। सरकार कोरोना के खिलाफ जिन 35 हजार करोड़ रुपए देने की बात बजट में कर रही है वह कोरोना टीका के लिए है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र को सरकार महत्वपूर्ण बता रही है, लेकिन इसके लिए उसने जीडीपी का महज 2.5 प्रतिशत का प्रावधान किया है और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए इस बजट में कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
डॉ. थरूर ने कहा कि कि देश में लोगों की बडे पैमाने पर नौकरी चली गई है। लॉकडाउन के कारण स्थिति बहुत खराब हो चुकी है लेकिन सरकार ने छोटे कारोबारियों को इस संकट से उबारने के लिए संवेदनशीलता नहीं दिखाई है। इन लोगों को बजट में राहत की उम्मीद थी लेकिन उनके लिए कुछ किया ही नहीं गया। यहां तक मनरेगा में भी कटौती की गई है। उन्होंने सरकार पर सूक्ष्म, लधु एवं मझौले उद्योगों पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र के बजट में भी सरकार ने छह प्रतिशत की कटौती इस बार के बजट में की है और रक्षा क्षेत्र को देने के लिए कोई प्रावधान ही नहीं किया गया है। सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर ध्यान ही नहीं दिया है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…