रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर जान से मारने की धमकी मिली है। पांच जनवरी को उन्हें एक बेनामी ई-मेल भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में मुख्यमंत्री आवास में तैनात विशेष शाखा के दारोगा मोहम्मद तंजील खान के बयान पर रांची के साइबर थाना में प्राथमिकी (केस नंबर 02/2021) दर्ज की गई है।
हालांकि यह पहली बार नहीं है। इसके पहले भी ऐसी ही धमकी उन्हें मिली थी। तब कई घटनाओं को के साथ जोड़कर इसे देखा गया था। कोई इसे भ्रष्टाचार से जोड़कर देख रहा था, तो कोई अन्य घटना से। बहरहाल इतना तो तय है कि हेमंत सोरेन की लोकप्रियता काफी बढ़ती जा रही है और वह लोगों के बीच खासे लोकप्रिय हैं भी।
17 जुलाई , 2020 को ई-मेल भेजकर सीएम को जान से मारने की धमकी वाली घटना के साथ इसे जोड़कर रांची के साइबर थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज दोनों प्राथमिकी में कहा गया है कि ई-मेल भेजने में जर्मनी व स्विटजरलैंड के अलग-अलग सर्वर का प्रयोग किया गया था। ई-मेल भेजने वाले का नाम व पता इस ई-मेल में नहीं है। जांच की जिम्मेदारी साइबर क्राइम थाना रांची के इंस्पेक्टर सतीश गोराई को दी गई है।
अपराधियों को पकड़ने के लिए सीआइडी ने प्रयास तेज कर दिए हैं। सीआइडी के एडीजी अनिल पाल्टा स्वयं इस केस की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने जर्मनी व स्विटजरलैंड को अनुरोध पत्र भी भेजा है, ताकि ई-मेल भेजने वालों तक पुलिस पहुंच सके। अब तक साइबर क्राइम थाने को इस ई-मेल से संबंधित आइपी एड्रेस का पता नहीं चला है।
अभी 7 फरवरी को ही उन्होंने अपनी शादी की 15वीं साल गिरह मनाई। जोड़ी की सलामती की दुआओं के साथ सबने इस दिन को बेहद खास बनाया, उसके बाद इस धमकी से परिवार आशंकित है। हेमंत सोरेन की शादी कल्पना सोरेन से 7 फरवरी 2006 को हुई। 15 साल पहले हेमंत सोरेन ने अपनी जीवनसंगिनी के रूप में कल्पना सोरेन के साथ सात फेरे लिए और शादी के अटूट बंधन में बंधे। कल्पना सोरेन के रूप में उनकी अर्द्धांगिनी ने सीएम हेमंत के जीवन को संवारने में अपना सर्वस्व न्योछावर कर रखा है। अभी इनके दो बेटे हैं। सीएम हेमंत के एक छोटे भाई बसंत सोरेन वर्तमान में विधायक हैं। मुख्यमंत्री की एक बहन अंजलि हैं। इनके माता-पिता रूपी सोरेन और शिबू सोरेन है।
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…