चेन्नई टेस्ट में 420 रन का पीछ कर रही टीम इंडिया को पांचवें दिन का मैच शुरू होते ही तगड़ा झटका लगा। पूर्व क्रिकेट राहुल द्रविड़ के बाद श्रीमान भरोसेमंद प्रसिद्ध चेतेश्वर पुजारा पवेलियन लौट चुके हैं। पुजारा को जैक लीच ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच करवा कर पवेलियन भेजा। पुजारा ने दूसरी पारी में महज 15 रन बनाए।

चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन 297 रन बने और 15 विकेट गिरे। इसमें भारत के 5 विकेट और इंग्लैंड के 10 विकेट शामिल हैं। ब्रिटेन की टीम दूसरी पारी में महज 178 रन पर ऑलआउट हो गई। ब्रिटिश टीम की दूसरी पारी में आर. अश्विन ने 6 विकेट झटके। उन्होंने रॉरी बर्न्स, डॉमनिक सिबली, बेन स्टोक्स, डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर और जेम्स एंडरसन को आउट किया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन बनाए थे, जबकि, टीम इंडिया ने पहली पारी में 337 रन बनाए थे।

टीम इंडिया को इस मैच को जीतने के लिए रिकॉर्ड टारगेट चेज करना होगा। टेस्ट में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है। उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2003 में 418 रन का लक्ष्य हासिल किया था। वहीं टीम इंडिया ने टेस्ट में सबसे बड़ा लक्ष्य 406 रन का हासिल किया है। टीम इंडिया ने 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था।

इंग्लैंड की दूसरी पारी में शुरुआत खराब रही। 101 रन तक आधी ब्रिटिश टीम पवेलियन लौट गई। बर्न्स को अश्विन ने पारी की पहली बॉल पर ही आउट किया। वहीं, सिबली (16 रन), डैनियल लॉरेंस (18 रन), स्टोक्स (7 रन), ऑली पोप (28 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके। कप्तान रूट 40 रन (32 बॉल) बनाकर आउट हुए। वहीं जोस बटलर 24 रन और डॉम बेस 25 रन बनाकर आउट हुए। अश्विन ने आर्चर और एंडरसन को आउट कर इंग्लैंड की पारी को 178 रन पर समेट दिया। भारत की ओर अश्विन ने 6 और शाहबाज नदीम ने 2 विकेट लिए। वहीं, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को 1-1 विकेट मिला।

इसके साथ ही इशांत के टेस्ट करियर में 300 विकेट पूरे हो गए। टेस्ट में 300 विकेट हासिल करने वाले इशांत भारत के छठे गेंदबाज बने। बात तेज गेंदबाजों की करें तो इशांत से कपिल देव और जहीर खान यह कारनाम कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here