Subscribe for notification
ट्रेंड्स

धन्यवाद प्रस्ताव पर मोदी ने कहा- दुनिया को भारत से काफी अपेक्षाएं हैं, क्योंकि यह अवसरों की भूमि है

नई दिल्ली. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दे रहे हैं। सदन में पीएम मोदी ने मैथिलिशरण गुप्त की कविता पढ़कर सुनाई। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस समय दुनिया नजरें भारत की तरफ हैं। कोरोनाकाल में भारत शानदार तरीके से लड़ा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना से लड़ाई का हक हिंदुस्तान को जाता है। इसका यश किसी सरकार को नहीं जाता है। हमारे कोरोना योद्धा ने मुश्किल समय में अपनी जिम्मेदारी निभाई है, जिसपर हमें गर्व होना चाहिए। मानव जाति पर ये संकट का काल है। भारत अवसरों की भूमि है। देश अच्छे अवसरों को जानें नहीं देगा। दुनिया को भारत से अपेक्षाएं हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में कृषि कानूनों को लेकर विपक्षी नेताओं द्वारा उठाए जा रहे सभी सवालों का जवाब दे सकते हैं। संसद के बजट सत्र की शुरुआत के बाद से ही लगातार विपक्ष ने कृषि कानूनों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। आम बजट 2021-22 पर भी चर्चा की जाएगी, जिसके लिए 10 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पर समय विस्तार के लक्ष्य से तीन फरवरी को प्रश्नकाल और चार और पांच फरवरी को प्रश्न काल और शून्यकाल दोनों समाप्त कर दिया गया था।

बता दें कि बजट सत्र के दौरान संसद की कार्यवाही अब तक हंगामेदार रही है। विपक्ष लगातार सरकार को नए कृषि कानूनों के मुद्दे पर घेर रहा है। राज्यसभा में एस समय तो स्थिति ऐसी उत्पन्न हो गई थी कि सभापति वैंकेया नायडू को विपक्ष दलों के नेताओं से कहना पड़ा था कि गलत उदाहरण मत पेश कीजिए। लोगों को गुमराह मत कीजिए। कोई चर्चा कृषि कानूनों पर नहीं हुई थी। वोटिंग हुई थी और सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने सुझाव और तर्क दिए थे।
कांग्रेस ने रविवार को व्हिप जारी सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए कहा है। राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में शुक्रवार को 25 पार्टियों के 50 वक्ताओं हिस्सा ले रहे हैं। इसमें बीजेपी के 18, कांग्रेस के 7 और अन्य दलों के 25 सांसद शामिल हैं। विपक्षी दल शुरू में नए कृषि कानूनों पर अलग से बहस चाहते थे, लेकिन बाद में वे इसे धन्यवाद प्रस्ताव पर होने वाली बहस में शामिल करने पर राजी हो गए थे।
चर्चा जारी है-
-उत्तराखंड में आई आपदा पर चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया।
-रक्षा मंत्री ने कहा, ‘हमारी सेना ने अब पाकिस्तान की शरारतों को सीमा तक ही सीमित कर दिया है। जिस प्रकार की कार्रवाई हमारी सेना के द्वारा की जाती है उसकी जितनी सराहना की जाए वो कम है।’
– कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने पूछा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार है, तब से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघन क्यों होता है?
-संसद में राफेल के बारे में एक सवाल पर राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत में 11 राफेल मौजूद हैं। उन्होंने कहा, ‘अब तक 11 राफेल विमान आ चुके हैं और मार्च तक 17 राफेल भारत की धरती पर होंगे। अप्रैल 2022 तक हमारे सारे राफेल भारत आ जाएंगे।’
-एक प्रश्न के उत्तर में राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘हम स्वदेशीकरण पर जोर दे रहे हैं और 101 आइटमों को चुना है जो अन्य देशों से आयात नहीं किए जाएंगे लेकिन भारतीयों द्वारा भारत में निर्मित किए जा रहे हैं।’
-टीआरपी घोटाले की जांच पर चर्चा के लिए शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत स्थगन प्रस्ताव दिया।
-भाजपा सांसद नबाम रेबिया ने राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है और अरुणाचल प्रदेश के लिए एक अलग अखिल भारतीय सेवा कैडर बनाने की मांग की है।
-बीजद के सांसद प्रशांत नंदा ने राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है और ओडिशा में गांवों और वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी प्रदान करने की मांग की है।

Delhi Desk

Recent Posts

मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा आएगा भारत, साफ हुआ प्रत्यर्पण का रास्ता, अमेरिका के शीर्ष अदालत ने खारिज की राणा की याचिका

वाशिंगटनः मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा के भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिका के सुप्रीम…

1 day ago

महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर आग लगी, 02 गाड़ियां जलीं, योगी आदित्यनाथ आज आएंगे प्रयागराज

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर से आग लग गई। इसके बाद अफरा-तफरी…

1 day ago

AAP के पाप की सूची अंतहीन, महिला विरोधी हैं केजरीवालः अनुराग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP  और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…

2 days ago

केजरीवाल का 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा बेशर्मी भरा हैः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…

2 days ago

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाह शनिवार को जारी करेंगे बीजेपी के संकल्प पत्र का तीसरा भाग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…

2 days ago

अमेरिकी कोर्ट ने जन्मजात नागरिकता खत्म करने के ट्रम्प के आदेश पर लगाई रोक, बोला…इससे दिमाग चकरा गया

वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…

2 days ago