चेन्नई में इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट भारत को दूसरा झटका लग चुका है। रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल भी पवेलियन लौट चुके हैं। शुभम ने 29 रन बनाए। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने जेम्स एंडरसन के हाथों कैच कराया।
इससे पहले रोहित शर्मा भी रन बनाकर आउट हुए थे। रोहित को भी आर्चर ने जोस बटलर के हाथों कैच करा कर पवेलियन भेजा था। इंग्लैंड की टीम खेल के तीसरे तीन 578 रन पर ऑलआउट हुई। आर. अश्विन ने जेम्स एंडरसन को बोल्ड कर इंग्लैंड की पहली पारी को समेटा। भारत की ओर से अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए। वहीं, शाहबाज नदीम और इशांत शर्मा को 2-2 विकेट मिले।
चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 190.1 ओवर तक बल्लेबाजी की। यह 2009 के बाद यह पहला मौका है, जबकि किसी विदेशी टीम ने भारत में 190 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी की। इससे पहले श्रीलंका ने नवंबर, 2009 में अहमदाबाद में 202.4 ओवर तक बल्लेबाजी की थी।
इसके साथ ही इंग्लैंड टीम ने भारत में 16 साल बाद टेस्ट की पहली पारी में 190 से ज्यादा ओवर बल्लेबाजी करने का कारनाम किया। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने नवंबर 2004 में कानपुर में भारत के खिलाफ पहली पारी में 190.4 ओवर तक बल्लेबाजी की थी।
चेन्नई टेस्ट का दूसरा दिन भी इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के नाम रहा। रूट भारतीय जमीन पर पिछले 10 साल में दोहरा शतक जमाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बन गए। इससे पहले नवंबर, 2010 में न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम ने हैदराबाद टेस्ट में 225 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा रूट ने कई और कीर्तिमान अपने नाम किए। उन्होंने 98वें,99वें तथा 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया। साथ ही 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। रूट 377 बॉल पर 218 रन बनाकर आउट हुए थे।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…
दिल्लीः पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ राजधानी समेत मैदानों में कई जगह बूंदाबांदी होने से पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन…