JP Nadda

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार (6 फरवरी) को पार्टी के परिवर्तन रैली की शुरुआत की है. नड्डा ने मालदा में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अपने अहंकार को संतुष्ट करने के लिए राज्य के किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना से वंचित करने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी पूछा कि ”जय श्रीराम” के नारों के लेकर वह आपा क्यों खो देती हैं. नड्डा ने एक माह तक चलने वाले पार्टी के ”कृषक सुरक्षा अभियान” के अंतिम चरण में शिरकत करते हुए कहा कि राज्य की जनता ने बनर्जी और उनकी पार्टी को विधानसभा चुनाव में ”नमस्ते और टाटा” कहने का मन बना लिया है.

नड्डा ने आरोप लगाया, ”ममता दी ने बंगाल के किसानों को पीएम किसान योजना के लाभों से वंचित करके अन्याय किया. उन्होंने अपने अहंकार को संतुष्ट करने के लिए यह कल्याणकारी योजना लागू नहीं होने दी. अब जब बंगाल के किसानों के खुद यह महसूस हुआ कि योजना लागू होनी चाहिए तब जाकर उन्होंने कहा कि इसे लागू करेंगी. 70 लाख किसान दो साल से सालाना छह हजार रुपए की मदद से वंचित हैं.” बीजेपी अध्यक्ष ने मालदा के शाहपुर गांव में ”कृषक सुरक्षा सह-भोज” के तहत किसानों के साथ भोजन भी किया. उन्हें खिचड़ी और सब्जी परोसी गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here