चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने कप्तान जो रूट 218 रन की शानदार पारी की बदौलत दूसरे दिन आठ विकेट के नुकसान पर 555 रन बना लिए। खेल का दूसरा दिन भी ब्रिटिश कप्तान रूट के नाम रहा। रूट ने दूसरे दिन 128 रन से आगे खेलना शुरू किया और 377 गेंदों में 19 चौकों और दो छक्कों की मदद से 218 रन बनाकर आउट हुए। रुट ने छक्का मारकर अपना दोहरा शतक पूरा किया।
इसके साथ ही रूट 100वें टेस्ट में सर्वाधिक निजी स्कोर बनाने का पाकिस्तान के इंजमाम उल हक़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रूट 100वें टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। रुट का यह पांचवां और पिछले तीन टेस्टों में दूसरा दोहरा शतक था। रुट ने इस दौरे पर आने से पहले श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में 228 और दूसरे टेस्ट में 186 रन बनाये थे।
दूसरे दिन बेन स्टोक्स रूट बखूबी साथ निभाया। स्टोक्स ने 118 गेंदों पर 82 रन की आक्रामक पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए। इंग्लैंड ने दूसरे दिन तीन विकेट पर 263 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और दिनभर भारतीय गेंदबाजों को अपनी पारी समेटने का कोई मौका नहीं दिया।
इंग्लैंड का तीसरा विकेट कल आखिरी ओवर में गिरा था और उसी के साथ ही दिन का खेल समाप्त हो गया था। रुट और स्टोक्स ने चौथे विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी की। रुट ने इससे पहले डोमिनिक सिब्ले के साथ दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की थी।
टीम इंडिया के गेंदबाजों का प्रदर्शन दूसरे दिन निराशाजनक रहा। भारतीय गेंदबाजों ने 37 अतिरिक्त रन दिए जिसमे से 19 रन तो नो बॉल से थे। भारत की तरफ से इशांत ने 27 ओवर में 52 रन पर दो विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 31 ओवर में 81 रन पर दो विकेट, अश्विन ने 50 ओवर में 132 रन पर दो विकेट और नदीम ने 44 ओवर में 167 रन पर दो विकेट लिए। वाशिंगटन सुन्दर को 26 ओवर में 98 रन देकर कोई विकेट नहीं मिला। रोहित शर्मा ने भी दो ओवर डाले।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…