फाइल फोटो
कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ भारत ने पूरी दुनिया को पछाड़ दिया है. अब तक देश के 56 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 वैक्सीन दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कुल 56,16,849 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन लगाई गई है. सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में 6,73,542 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई है. इसके साथ ही भारत दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जहां महज 21 दिन में 50 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई है.
आंकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना वैक्सीन के मामले में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है. वहीं, महाराष्ट्र दूसरे और राजस्थान कोरोना वैक्सीन लगवाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. महाराष्ट्र में 4,34,943, राजस्थान में 4,14,422 और कर्नाटक में 3,60,592 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई है.
शीर्ष 13 राज्यों ने 60% से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीन दी गई है. बिहार में 76.6%, मध्यप्रदेश में 76.1%, त्रिपुरा में 76%, उत्तराखंड में 71.5%, मिजोरम में 69.7%, यूपी में 69%, केरल में 68.1%, ओडिशा में 6.6%, राजस्थान में 67.3% %, हिमाचल प्रदेश में 66.8%, लक्षद्वीप में 64.5%, अंडमान में 62.9%, छत्तीसगढ़ में 60.5% लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है.
50 लाख लोगों के टीकाकरण का आंकड़ा भारत ने अमेरिका, यूके और इजरायल से जल्द हासिल किया है. मंत्रालय ने कहा कि भारत सबसे तेज गति से कोविड-19 टीकाकरण में पचास लाख के आंकड़े तक पहुंचने वाला देश है. यह आंकड़ा मात्र 21 दिनों में हासिल हुआ है, जबकि अन्य देशों में कोविड-19 टीकाकरण का अभियान 60 दिनों से चल रहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव मनोहरन मे कहा कि जिन लोगों को वैक्सीन ड्राइव के पहले दिन टीका दिया गया था, उन्हें दूसरी खुराक 13 फरवरी को दी जाएगी. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद केवल 27 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी. टीकाकरण के चलते गंभीर, अत्यधिक गंभीर या मौत की कोई घटना सामने नहीं आई है.
हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…
दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई और 20 से…
दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि कार्यालय केवल एक भवन नहीं,…
दिल्लीः गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में…