नई दिल्ली. केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर चल रहा किसान आंदोलन विदेशी हवा से और भभक रहा है। जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग सहित कुछ अन्य अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने समर्थन किया है। भारत ने इस पर एतराज जताते हुए दो टूक कहा है कि हमारे आंतरिक मामलों में विदेशियों का हस्तक्षेप करना गलत है। यह भारत को अस्थिर करने की योजना का हिस्सा है।
निश्चित ही कहा जा सकता है कि आंदोलन के बीच जैसा आज हो रहा है, वैसा कभी नहीं हुआ। ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा था कि उपद्रवी हमारे आंदोलन का हिस्सा नहीं हो सकते। खैर, उन्हें जो करना था, करके चले गए। अब उन लोगों के बीच सोशल मीडिया पर बयानबाजी का दौर चल रहा है, जिन्होंने कभी न तो हल थामा और न ही किसानों की समस्याओं का हल निकाल सकते हैं। उन्हें अपनी शोहरत के सिवा कुछ नहीं चाहिए, इसलिए विषवमन कर रहे हैं। राकेश टिकैत ने अभी इनके बारे में नहीं कहा है कि वे हमारे नहीं। फेहरिस्त बढ़ती जा रही है, कई इंटरनेशनल सिलेब्स कथिततौर पर किसानों के सपोर्ट में ट्वीट कर रहे हैं, जबकि विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर साफ कहा है कि अच्छी तरह से जाने बिना बाहर के लोगों का इस पर प्रतिक्रिया देना ठीक नहीं है। इसके बाद बॉलीवुड सितारों ने भी ट्वीट कर कहा था कि यह हमारे देश का मामला है और इस मुश्किल घड़ी में एकजुट होकर काम करना है।
अब इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना के बाद ऑस्कर जीत चुकीं अमेरिकी एक्ट्रेस Susan Sarandon ने भी भारतीय किसानों के समर्थन में ट्वीट किया है। पहले यह जान लें कि वह हैं कौंन? 2013 में भारत में हुए 44वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में Susan Sarandon को उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया था। Susan Sarandon 75 साल की एक अमेरिकी एक्ट्रेस, एक्टिविस्ट और एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। उन्हें ऑस्कर के अलावा कई अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है। फिल्म इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें 2002 में ‘हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम’ में स्टार के साथ सम्मानित किया गया था। 2009 में वह स्टॉकहोम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी हासिल कर चुकी हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि मैं भारत में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में खड़ी हूं। कम से कम जानने की कोशिश तो कीजिए कि वो कौन हैं और क्यों आंदोलन कर रहे हैं। उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…