नए केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली की सीमाओँ पर जारी किसान आंदोलन अब टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम तक पहुंच चुका है। किसानों के मुद्दा अब भारतीय क्रिकेट टीम की बैठक में भी चर्चा होने लगी है। टीम इंडिया के कप्तान ने इस बारे में जानकारी दी।
उन्होंने गुरुवार को बताया कि टीम मीटिंग में किसानों के मुद्दे पर संक्षिप्त चर्चा हुई। आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा।
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले कोहली (Virat Kohli ) ने आज वर्चुअल तरीके से प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान संवाददाताओं के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि किसानों के मुद्दे पर टीम मीटिंग में संक्षिप्त चर्चा हुई।
आपको बता दें कि विराट ने बुधवार को ट्वीट कर कहा था कि यह समय एकजुट रहने का है। असहमतियों के इस दौर में एकजुट रहिए। दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर और टीकरी बॉर्डर पर किसानों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। इस बीच विराट ने उम्मीद जताई कि सभी पक्ष शांति से इस मसले का हल निकालेंगे।
कोहली ने लिखा, “असहमति के इस वक्त में हम सभी एकजुट रहें। किसान हमारे देश का एक अभिन्न हिस्सा हैं और मुझे यकीन है कि सभी पक्षों के बीच एक सौहार्दपूर्ण समाधान निकल जाएगा। “
उधर, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर और टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने इस मुद्दे पर पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) सहित उन सभी विदेशी हस्तियों को दो टूक जवाब दिया, जिन्होंने भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने की कोशिश कर रहे हैं
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…