टाटा मोटर्स अपनी दमदार गाड़ियों की वजह से पूरी दुनिया में फेमस है. ये कंपनी शानदार मॉडल लेकर आती रहती है. इनकी मांग भी तेज है. अब नई सफारी 2021 को भारतीय मार्केट में जल्द ही लॉन्च करने की योजना बना रही है. ग्राहक अगर इस गाड़ी को बुक करने की प्लानिंग बना रहे हैं तो वो 30,000 रुपए देकर इस गाड़ी को बुक करवा सकते हैं. नई टाटा सफारी टाटा हैरियर SUV का लंबा वर्जन है.
Tata Safari 2021 SUV में 2.0 लीटर की क्षमता का दमदार Kryotec टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 170hp की पावर जेनरेट करता है. बताया गया है कि इस गाड़ी में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स फिट किया गया है.
नई सफारी 2021 के एक्सटीरियर की बात करें तो इसकी डिजाइन और स्टाइल हैरियर एसयूवी से काफी मिलता है. कार के फ्रंट में ट्राई-एरो पैटर्न वाली बोल्ड ग्रिल दी गई है. इसके अलावा पतली एलईडी डीआरएलएस और प्रोजेक्टर हैडलैंप्स मिलते हैं. कार के रियर में पूरी तरह से नई डिजाइन दी गई है.
इसमें Xenon HID प्रॉजेक्टर हैडलैंप्स, क्रोम स्टडेड ट्राई एरो फ्रंट ग्रिल, ट्विन लाइट एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं. टाटा मोटर्स ने एसयूवी का उत्पादन अपने पुणे प्लांट में शुरू कर दिया है. कुछ दिनों पहले ही टाटा मोटर्स ने सफारी की पहली कार को पुणे प्लांट में एक फ्लैग ऑफ कार्यक्रम के बाद रोल-आउट किया था.
कार के केबिन में 8.8 इंच फ्लोटिंग आयलैंड इंफोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम 320 वॉट जेबीएल ऑडियो सिस्टम, मूड लाइटिंग, 6 वे पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं. एसयूवी में थर्ड रो सीट्स के लिए भी डेडिकेटेड यूएसबी पोर्ट, कप होल्डर्स, डेडिकेटेड एसी यूनिट दी गई है. नई 2021 टाटा सफारी एसयूवी को तीन कलर ऑप्शन- रॉयल ब्लू, व्हाइट और ग्रे में पेश किया गया है. इस एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख से 20 लाख रुपये तक रखी जा सकती है.
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…