यूपीसीएल जेई वैकेंसी (UPCL JE Vacancy ) 2021: अगर आपने इजीनियरिंग की पढ़ाई की है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए उत्तर प्रदेश बिजली विभाग (UPPCL) में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। यूपीपीसीएल जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) के लिए वैकेंसी (Vacancy) निकाली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
पद का नाम – जूनियर इंजीनियर (JE)
पदों की संख्या – 21
सेलरी – 44,900 प्रति माह (पूरी सैलरी एचआरए, डीए तथा अन्य भत्तों के साथ मिलेगी)
आवेदन की जानकारी
इसके लिए उम्मीदवारों को यूपी बिजली विभाग (UP Bijli Vibhag) की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना है। आवेदन की प्रक्रिया 03 फरवरी 2021 से शुरू हो चुकी है तथा 23 फरवरी 2021 आखिरी तारीख है।
आवेदन शुल्क – जेनरल, ओबीसी, आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए 1000 रुपये। यूपी के एससी, एसटी के लिए 700 रुपये। वहीं अन्य राज्यों के सभी उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये आवेदन शुल्क है।
आवश्यक योग्यताएंः इसके लिए उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
चयन कैसे होगा – योग्य उम्मीदवारों का चयन चयन ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर होगा।