किसी के पास सैनिटाइजर नहीं और बीएमसी के ज्वाइंट कमिश्नर पी रहे हैं

0
151

मुंबई. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए दो चीजों को मुख्य माना जा रहा है-हाथ धोना और खुद को सैनिटाइज करना। पर बाहर से न कि शरीर के अंदर से। लेकिन हाल में कई ऐसे मामले आए कि नशाखोरों को सैनिटाइजर पीते पाया गया। अब एक उच्च अधिकारी ने भी यह कारनामा कर दिखाया है।

दरअसल, वर्ष 2021-22 के लिए शिक्षा विभाग का बजट पेश किए जाने के दौरान एक कार्यक्रम में यह अजीबोगरीब घटना हुई। बीएमसी के असिस्टेंट कमिश्नर रमेश पवार कार्यक्रम में उपस्थित थे। अचानक वे पानी पीने के अंदाज से एक बोतल उठाते हैं। बगल का एक अधिकारी उन्हें टोकता है, रोकता है, लेकिन तब तक वे बोतल को मुंह लगा चुके होते हैं। बोतल से एक-दो घूंट पीने के बाद ही उन्हें पता चल गया कि वह पानी की जगह सैनिटाइजर पी रहे हैं। बाद में वहां पास के ही एक कर्मचारी ने आकर पवार को पानी की बोतल दी। पानी पी-पी कर वे उसके तासिर को कम करने की कोशिश करते रहे।

सोशल मीडिया पर पूरा मामला खूब चल रहा है। मजेदार कमेंट किए जा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि पता नहीं, ये कौन सा नशा करते हैं तो वहीं एक दूसरे यूजर ने ट्वीट करते हुए पूछा कि क्या दारू समझ के सैंनिटाइजर पी गए। अन्य कुछ लोगों ने लिखा कि आज कोरोनाकाल में कई लोगों के पास सैनिटाइजर खरीदने के लिए पैसे नहीं, साहब अगर उन्हें बांट देते तो मुंबई में संक्रमण कम हो जाता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here