फोटो सोशल मीडिया

राहुल गांधी मे किसान आंदोलन और आम बजट को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस राहुल गाधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. उन्होंने कहा कि सरकार ने ये बजट एक फीसदी आबादी के लिए ही बनाया है. सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि सरकार को आम आदमी के हाथ में पैसे देना चाहिए, तभी उनकी दिक्कतें दूर होंगी.

राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैंने उम्मीद की थी सरकार 99 फीसदी आबादी के लिए बजट पेश करेगी लेकिन ये बजट सिर्फ एक फीसदी आबादी के लिए बना है. सरकार पर आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आपने छोटे,मध्यम उद्योग के लोगों, श्रमिकों, किसानों और बलों से पैसे छीन लिए और इसे पांच से दस फीसदी लोगों के जेब में डाल दिया.

राहुल गांधी ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि सरकार को जल्द समाधान निकालने की जरूरत है. राहुल गांधी ने आगे कहा कि किसान हमारे देश की रीढ़ की हड्डी है और सरकार उन पर अत्याचार कर रही है. किसानों की बस इतनी मांग है कि इन काले कानूनों को वापस लिया जाए.

राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली किसानों से घिरा हुआ है. दिल्ली को किले में क्यों बंद किया जा रहा है. हम उन्हें क्या मार रहे हैं या डरा रहे हैं? सरकार उनसे बात क्यों नहीं कर रही है और समाधान क्यों नहीं निकाल रही है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here