फोटो सोशल मीडिया

भारतवासियों का सिर एक बार फिर फक्र से ऊंचा उठा है। भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक भव्या लाल को अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) का कार्यकारी प्रमुख नियुक्त किया गया है। आपको बता दें कि अमेरिका राष्ट्रपति जो बिडेन ने स्पेस एजेंसी में कुछ बदलाव और समीक्षा करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने भव्या को यह अहम जिम्मेदारी दी है। भव्या मूल रूप से स्पेस साइंटिस्ट हैं और बिडेन की ट्रांजिशन टीम में भी रह चुकी हैं।

नासा ने सोमवार रात इस बात की जानकारी दी। नासा ने बताया कि भव्या हर लिहाज से इस पद के लिए काबिल हैं। उनके पास इंजीनियरिंग और स्पेस टेक्नोलॉजी का अनुभव है। वह 2005 से 2020 तक एसटीपीआई (STPI) यानी साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी इंस्टीट्यूट के डिफेंस एनालिसिस विंग में मेंबर और रिसर्चर रह चुकी हैं।

नासा ने कहा, “स्पेस टेक्नोलॉजी, स्पेस स्ट्रैटेजी एंड पॉलिसी में खासा अनुभव होने के साथ ही भव्या ने व्हाइट हाउस में पॉलिसी और नेशनल स्पेस काउंसिल में भी काम किया है। भव्या सिर्फ डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस ही नहीं बल्कि स्पेस इंटेलिजेंस कम्युनिटी की भी गहरी जानकारी रखती हैं।“

भव्या इससे पहले नासा में बतौर एडवाइजरी काउंसिल मेंबर काम कर चुकी हैं। साथ ही वह लगातार दो बार नेशनल ओसियानिक एडमिनिस्ट्रेशन कमेटी को लीड कर चुकी। भव्या स्पेस रिसर्च के मामले में अमेरिका की बड़ी कंपनी C-STPS LLC में भी काम कर चुकी हैं। वह इसकी इसकी प्रेसिडेंट भी रह चुकी हैं।

आपको बता दें कि अमेरिकी न्यूक्लियर सोसायटी और इमर्जिंग टेक्नोलॉजी से जुड़ी दो सरकारी कंपनियों ने भी भव्या को बतौर एडवाइजर अपने बोर्ड में जगह दी थी। भव्या ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने पब्लिक पॉलिसी एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में डॉक्टरेट हासिल की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here