Subscribe for notification
ट्रेंड्स

दीप सिद्दू ने कहा- पंजाबियों से तो अच्छे बिहारी हैं, जो मेरा साथ दे रहे हैं

नई दिल्ली. दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले के प्राचीर में झंडा फहराने का फरार आरोपी दीप सिद्धू ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में दीप सिद्धू ने कहा है कि मुझे इस बात की परवाह नहीं कि सरकार क्या कह रही है। मैं इसलिए दु:खी हूं कि लोग मेरे लिए क्या कह रहे हैं। मैं बिहारी मजदूरों के बीच खेतों में हूं और ये मेरा पूरा सहयोग कर रहे हैं। अगर सरकार का आदमी होता तो किसी लग्जरी होटल में मजे ले रहा होता।

इस दौरान दीप सिद्धू ने कहा कि पंजाबियों ने उन्हें अच्छा सिला दिया। पंजाबियों से अच्छे तो बिहारी हैं, जिन्होंने उन्हें इस मुसीबत की घड़ी में सहारा दिया। दीप सिद्धू ने कहा कि लाल किले पर खाली डंडे में निशान साहिब का झंडा लगाया। उस समय अगर सभी ने एक सुर में होकर सरकार को जगाने का प्रयास किया होता तो शायद अच्छा होता। मगर उन्हें गद्दार बना दिया गया। कुछ लोगों ने बातें बना दी और सभी ने मान ली।

दीप सिद्धू ने कहा कि उनकी रुह दुखी है। इसलिए कि सरकारें क्या कह रही हैं। इसलिए कि उनके अपने लोग उन्हें गद्दार कह रहे हैं। ऐसे में कोई किसानों के लिए नहीं खड़ा होगा। दीप सिद्धू ने कहा कि वे तो होंद की लड़ाई लड़ रहे थे। मगर किसानों ने खुद ही अपनी होंद खत्म कर दी। आज मेरा क्या हाल हो गया है ये देख लो। पंजाबियों से तो बिहारी अच्छे, जिन्होंने दो दिन कोठे पर ठिकाना दिया।

दीप ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि दीप भाग गया तो ऐसे हालात में क्या मैं लड़ूं। लोग अफवाह उड़ा रहे हैं कि दीप सिद्धू मुंबई भाग गया, जबकि वे देख लो खेत में इस हालत में बैठे हैं। किन्नू खाकर गुजारा कर रहा हूं। रोटी को तरस रहा हूं। तिरपालों के नीचे सीवरेज की पाइप के पास दिन गुजार रहा हूं क्या दीप सिद्धू ऐसी जगह पर रहता था। मगर सभी लोग उनके परिवार पर आरोप लगाने लगे। उनके पिता पर लानतें लगा रहे हैं जो सरासर गलत है। दीप सिद्धू ने भावुक होते हुए कहा कि अभी भी वे कहते हैं कि मोर्चे पर एकजुट होकर जाओ। वे संघर्ष से पीछे हट जाएंगे। पंजाबियों में गैरत नहीं है। पंजाबी उन्हें गद्दार बताते हैं।

बता दें कि 26 जनवरी को मचे उत्पात के बाद वीडियो के जरिए दीप सिद्धू की पहचान की गई थी। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आरोप लगाया था कि दीप सिद्धू बीजेपी का आदमी है। इसी बीच, दीप सिद्धू की गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल के साथ तस्वीर भी वायरल होने लगी। तब खुद को किनारा करते हुए सनी देओल ने ट्वीट कर कहा था कि उनका या उनके परिवार का दीप सिद्धू से कोई संबंध नहीं था।

वहीं, दीप सिद्दू ने बीजेपी सांसद सनी देओल पर धोखा देने का आरोप लगाया है। वीडियो में दीप सिद्धू कह रहे हैं कि सनी देओल ने लोगों को धोखा दिया है। अपने जीवन के 20 दिन यह सोचकर सनी देओल को मैंने दिए कि वह मेरे भाई हैं लेकिन कभी बीजेपी के लिए वोट नहीं मागा और आप कह रहे हो कि मैं आरएसएस, बीजेपी का आदमी हूं। सनी देओल अब पोस्ट पर पोस्ट किए जा रहे हैं। मैंने पंजाब और यहां के लोगों की आवाज उठाई, लेकिन मुझे गद्दार की तरह पेश किया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले दीप सिद्धू का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें उसने कहा था कि उनके परिवार को परेशान न किया जाए। दीप सिद्धू ने जांच में शामिल होने की बात कही थी।

Delhi Desk

Recent Posts

मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा आएगा भारत, साफ हुआ प्रत्यर्पण का रास्ता, अमेरिका के शीर्ष अदालत ने खारिज की राणा की याचिका

वाशिंगटनः मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा के भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिका के सुप्रीम…

2 days ago

महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर आग लगी, 02 गाड़ियां जलीं, योगी आदित्यनाथ आज आएंगे प्रयागराज

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर से आग लग गई। इसके बाद अफरा-तफरी…

2 days ago

AAP के पाप की सूची अंतहीन, महिला विरोधी हैं केजरीवालः अनुराग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP  और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…

2 days ago

केजरीवाल का 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा बेशर्मी भरा हैः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…

2 days ago

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाह शनिवार को जारी करेंगे बीजेपी के संकल्प पत्र का तीसरा भाग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…

2 days ago

अमेरिकी कोर्ट ने जन्मजात नागरिकता खत्म करने के ट्रम्प के आदेश पर लगाई रोक, बोला…इससे दिमाग चकरा गया

वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…

3 days ago