Subscribe for notification
ट्रेंड्स

कांग्रेस ने कहा- पूंजीपतियों के हाथ होगा भारत, तो तृणमूल कांग्रेस ने कहा- भारत को ही बेच दिया

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को बजट पेश किया। इसमें सरकार ने देश में बुनियादी अवसंरचना के सृजन के जरिए आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिये वित्त वर्ष 2021-22 में पूंजीगत व्यय को 34.5 प्रतिशत बढ़ाकर 5.5 लाख करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव किया है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बजट को लेकर आरोप लगाया कि सरकार लोगों के हाथों में पैसे देने के बारे में भूल गई। ट्विटर के माध्यम से सरकार पर निशाना साधते हुए, राहुल गांधी ने कहा कि “पूंजीपतियों को देश की संपत्ति सौंपने के लिए भारत सरकार की यह परिचालन रणनीति।”

इसके 3 बड़े असर इस प्रकार होंगे-
-सार्वजनिक उपक्रमों को वित्तीय रूप से अस्थिर बनाना।
– मीडिया अभियान के तहत, यह कहना कि यह अक्षम्य है, इसे पूंजीपतियों को दिया जाना चाहिए।
– बंद पूंजीपतियों को दान के रूप में बेचा जाना।

ट्विटर पर इन्होंने लोगों को सचेत करते हुए आह्वान किया कि आइए हम लोकतंत्र में एकजुट हों और अपनी आवाज बुलंद करें लोकतंत्र की रक्षा के लिए। ” उन्होंने इसके लिए एक हैशटैग #SpeakUpForDemocracy का भी इस्तेमाल किया। एक अन्य ट्वीट में राहुल गांधी ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘भारत का लोकतंत्र संविधान के आधार पर लोगों की आवाज के साथ चलेगा। भाजपा को बरगलाने की साजिश से देश की जनता लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करेगी।

दूसरी तरफ, उच्च सदन में तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने दावा किया कि बजट में आम आदमी और किसानों की अनदेखी की गयी है और यह अमीरों को और धनवान तथा निर्धन को और गरीब बनायेगा। मध्यम वर्ग को इसमें कुछ भी नहीं मिला है। निर्मला सीतारमण द्वारा पेश इस बजट को लेकर कहा कि इस बजट की थीम ‘सेल इंडिया’(भारत को बेचना) है। भारत का पहला कागजरहित बजट शत-प्रतिशत दूरदर्शिता रहित बजट भी है। इस फर्जी बजट की थीम भारत को बेचना है।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में इस वर्ष अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं, इसलिए केंद्र सरकार की नजर पश्चिम बंगाल पर है, तो राज्य में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा नीत सरकार को हर बात में आड़े हाथ ले रही है। केंद्र सरकार और उसकी नीतियों को जनविरोधी और पूरी तरह से विफल करार दे रही है। बजट को जहां भाजपा ने दूरदर्शी बताया, वहीं तृणमूल कांग्रेस ने कहा-इसमें कोई रास्ता आम लोगों के लिए नहीं दिखता। बड़े लोगों की ही बात है, बड़े लोग ही फायदा उठाएंगे। डेरेक ने पश्चिम बंगाल में ग्रामीण सड़कों के निर्माण के आंकड़े देते हुए कहा, ‘ग्रामीण सड़कें : वर्ष 2011 तक 39,705 किलोमीटर ग्रामीण सड़कें थीं, वर्ष 2011-20 के बीच 88,841 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण हुआ। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल ने इसे पहले ही कर दिया, केंद्र सरकार तो आज केवल बातें कर रही है।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव का घमासान छिड़ चुका है। ममता बनर्जी को भाजपा चौतरफा घेर रही है। लाजिमी है कि चुनावी लालीपॉप बंगाल के लोगों को दिया ही जाता और मोदी की सरकार ने भी वही किया है। भाजपा की हर बात की काट के लिए तैयार तृणमूल कांग्रेस ने इस बार वही किया है। बजट को आम लोगों का विरोधी बताकर वह उन्बें भाजपा से भाजपा को किनारे करना चाहती है।

Delhi Desk

Recent Posts

रविवार से शुरू होगा हमास और इजरायल के बीच युद्ध विराम, इजरायल कैबिनेट ने दी मंजूरी, पहले फेज में 33 बंधकों को रिहा करेगा हमास

यरुशलमः गाजा में पिछले 15 महीनों से हमास और इजरायल के बीच का युद्ध लगभग खत्म हो गया है। कल…

15 hours ago

महाकुंभ में यूपी के हर जिले पर बरस रही हैं ‘लक्ष्मी’, हर छोटे-बड़े कारीगरों को मिला काम, 10 हजार करोड़ रुपये के ज्यादा का आर्डर

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था और धार्मिक संस्कृतिक का मेला लगा हुआ है। 13 जवरी से शुरू हुआ…

16 hours ago

केजरीवाल सरकार ने विश्वविद्यालय विशेष बस सेवा बंद की, कभी भी छात्रों को सुविधाएं देने पर नहीं किया विचारः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय…

1 day ago

बीजेपी का संकल्प पत्रः पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर, होली-दिवाली में एक-एक सिलेंडर मुफ्त में देने का वादा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी भारतीय ने दिल्ली सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याण को योजनाओं को…

1 day ago

पूरी तरह कामयाब नहीं हुई SpaceX के स्टारशिप की 7वीं टेस्टिंग, बूस्टर लॉन्चपैड पर वापस आयास लेकिन स्पेसशिप में ऑक्सीजन लीक, आसमान में हुआ ब्लास्ट

विदेश डेस्क दिल्लीः अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX के स्टारशिप का सातवां परीक्षण पूरी तरह से कामयाब नहीं…

2 days ago

बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज जारी करेगी संकल्प पत्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। बीजेपी की ओर से…

2 days ago