Delhi-Violence
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली की सड़कों पर जमकर हिंसा हुई. सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया. पुलिस पर लाठी, डंडों और तलवार से हमला हुआ. लोकतंत्र के प्रतीक लाल किला की पवित्रता को तार-तार हो गई. अब मामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है. ट्रैक्टर मार्च के दौरान हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी क्रम में पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास उस दिन की विभिन्न हिंसक घटनाओं की तस्वीर या वीडियो हो तो वह पुलिस को दें. दिल्ली पुलिस ने आम लोगों के लिए जारी अपील में प्रदर्शनकारी किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा भड़के जाने को लेकर आम लोगों और मीडियाकर्मियों, सभी से हिंसक घटनाओं के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी साझा करने की अपील की है. पुलिस ने इसके लिए एक फोन नंबर भी जारी किया है.
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने आम लोगों के नाम जारी अपील में 26 जनवरी की हिंसा के लिए सीधे तौर पर किसानों को जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस की अपील में कहा गया है, ’26 जनवरी 2021 को प्रदर्शनकारी किसानों ने एक ट्रैक्टर रैली निकाली थी और दिल्ली में हिंसा भड़काई थी. मीडियाकर्मियों सहित जनता के सभी सदस्य जो घटनाओं के गवाह हैं या जिनके पास घटना के बारे में कोई जानकारी है या उन्होंने अपने मोबाइल फोन या कैमरे पर कोई गतिविधि रिकॉर्ड की है, उनसे अनुरोध है कि वे आगे आएं और पुलिस के कार्यालय में बयान, फुटेज या तस्वीर हमें दें.’ पुलिस ने अपनी अपील में कहा है कि गवाह की पहचान गुप्त रखी जाएगी.
बता दें कि ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसक घटनाओं के जानकारी देने के लिए पुलिस ने एक फोन नंबर 8750871237 भी जारी किया है. इसके अलावा एक लैंडलाइन नंबर और ईमेल आईडी भी दी गई है, जिस पर लोग इन घटनाओं के संबंध में जानकारी दे सकते हैं. दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर बीके सिंह द्वारा जारी अपील में 011-23490094 लैंडलाइन नंबर दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here