नई दिल्ली. दिल्ली हिंसा त्रिकोणात्मक मोड़ पर पहुंच गई है। पुलिस पूरी तरह एक्शन में है। वह एक तरफ, हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर रही है, तो वहीं गांव वाले किसानों को साथ देने से इनकार कर रहे हैं और उन्हें वहां से हटने को कह रहे हैं। वहीं, किसान आंदोलन पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि तीनों कृषि कानून रद्द कराए बगैर वह वहां से टस से मस नहीं होने वाले।
इस बीच, दिल्ली हिंसा के संबंध में राजद्रोह का मामला दर्ज किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, भारतीय दंड संहिता की धारा 124 ए(राजद्रोह) के तहत मामला दर्ज किया गया है। दूसरी तरफ, दिल्ली और हरियाणा के बीच, सिंघु बॉर्डर पर आसपास के गांवों में रहने वालों ने मांग की है कि प्रदर्शनकारी किसान अब सिंघु बॉर्डर खाली कर दें। उनका कहना है कि वे लाल किले पर हुई हिंसक घटना से बेहद आहत हैं। हम तिरंगे का अपमान नहीं सहेंगे। काफी वक्त हो गया, अब सिंघु बॉर्डर खाली होना चाहिए, हमें इस दौरान बहुत दिक्कत हुई है। गांव वालों की बातों को गंभीरता से लेने के बाद पुलिस सिंघु बॉर्डर पर सड़क के एक हिस्से पर बैरिकेड्स लगाना चाह रही है, लेकिन प्रदर्शनकारी इसका विरोध कर रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने लाल किले पर हुई हिंसा के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी में अभिनेता दीप सिद्धू और ‘गैंगस्टर’से सामाजिक कार्यकर्ता बने लक्खा सिधाना के नाम भी शामिल किया है।एक और खबर के अुसार, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) की ओर से जारी आदेश के मुताबिक लाल किला 27 जनवरी से 31 जनवरी तक आगंतुकों के लिए बंद रहेगा।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…