बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली के फैंस के लिए बुरी खबर है. उनकी तबीयत एक बार फिर बिगड़ी है. सौरव गांगुली को आज अचानक सीने में फिर से दर्द की शिकायत हुई, इसके बाद उन्हें कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक सीने में बेचैनी की शिकायत पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. कोलकाता पुलिस ने बेहाला स्थित उनके आवास से आसानी से अस्पताल पहुंचाने के लिये ग्रीन कोरिडोर बनाया.
वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने कैलाश विजयवर्गीय को फ़ोन किया और सौरव गांगुली की सेहत के बारे में जानकारी ली.
पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा, ”सौरभ गांगुली जी के फिर से अस्वस्थ होने की सूचना चिंताजनक है. जानकारी के मुताबिक उनके सीने में दर्द हुआ है. ईश्वर से कामना है कि वे जल्द स्वस्थ हों और भारतीय क्रिकेट को ऊंचाई पर ले जाएं.”
बता दें कि 2 जनवरी को सौरव गांगुली को सीने में दर्द के बाद कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी. दरअसल, पिछली बार जब वह अपने घर के जिम में ट्रेडमिल कर रहे थे तब उन्हें सीने में तकलीफ का सामना करना पड़ा था.
वहीं, इसके बाद उन्हें पांच दिनों तक अस्पताल में एडमिट रहना पड़ा था. सौरव गांगुली के बाद उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली की भी एंजियोप्लास्टी कराई गयी थी. कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी की गया थी.