Courtesy ANI
26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उपद्रव मचाने वालों पर पुलिस कार्रवाई करने में जुटी ही है। इस सिलसिले में पुलिस अब तक 22 प्राथमिक दर्ज कर चुकी है। साथ ही पुलिस किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान उत्पात मचाने वालों उपद्रवियों की पहचान के लिए सीसीटीवी (CCTV) फुटेज को खंगाल रही है। देश को शर्मचार कर देने वाली इस घटना के बाद लाल किला, टिकरी बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं दिल्ली मेट्रो मैनेजमेंट ने आज फिर लाल किला मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया है। साथ ही जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के एंट्री गेट बंद किए गए हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस तथा किसानों के बीच बनी सहमति के अनुसार किसानों को राजपथ पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के बाद किसानों को ट्रैक्टर रैली निकालनी थी, लेकिन किसानों ने निर्धारित समय से पहले ही परेड शुरू कर दी। पुलिस ने परेड के लिए मंगलवार दोपहर 12 से शाम 5 बजे का समय और मार्ग तय किया था। किसानों को दिल्ली में दाखिल होने के लिए सिंघु, टीकरी और गाजीपुर एंट्री प्वाइंट बनाए गए थे, लेकिन, किसान मंगलवार को सुबह 8.30 बजे ही इन एंट्री प्वाइंट्स पर बैरिकेड्स तोड़कर दिल्ली में जबरदस्ती घुस गए और अपनी परेड शुरू कर दी। दिन भर चली हिंसा में मंगलवार को 86 पुलिस वाले घायल हो गए।
राष्ट्रीय राजधानी में हुई हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार शाम को उच्चस्तरीय बैठक बुलाई और अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त कंपनियां भेजने के आदेश दिए। शाह ने दिल्ली पुलिस को उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए हैं। वहीं, दिल्ली की हिंसा के बाद हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर सरकार ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई। इस दौरान सीएम खट्टर ने पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। साथ ही दिल्ली से सटे तीन जिलों सोनीपत, पलवल और झज्जर में इंटरनेट और एसएमएस (SMS) सर्विस बंद कर दी गई।
दिल्लीः हथियार खरीदने वाले देशों को भारत सस्ते और लंबे समय तक के लिए कर्ज देने की पेशकश कर रहा…
दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए उपाय करने लगे…
दिल्लीः कल यानी सोमवार 14 अप्रैल को डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती है। उनके विचार आज भी लोगों में जोश…
दिल्लीः 13 अप्रैल है और आज का दिन भारतीय इतिहास में एक ऐसे दिन के तौर पर शामिल हो, जिसे…
कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…