26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उपद्रव मचाने वालों पर पुलिस कार्रवाई करने में जुटी ही है। इस सिलसिले में पुलिस अब तक 22 प्राथमिक दर्ज कर चुकी है। साथ ही पुलिस किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान उत्पात मचाने वालों उपद्रवियों की पहचान के लिए सीसीटीवी (CCTV) फुटेज को खंगाल रही है। देश को शर्मचार कर देने वाली इस घटना के बाद लाल किला, टिकरी बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं दिल्ली मेट्रो मैनेजमेंट ने आज फिर लाल किला मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया है। साथ ही जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के एंट्री गेट बंद किए गए हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस तथा किसानों के बीच बनी सहमति के अनुसार किसानों को राजपथ पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के बाद किसानों को ट्रैक्टर रैली निकालनी थी, लेकिन किसानों ने निर्धारित समय से पहले ही परेड शुरू कर दी। पुलिस ने परेड के लिए मंगलवार दोपहर 12 से शाम 5 बजे का समय और मार्ग तय किया था। किसानों को दिल्ली में दाखिल होने के लिए सिंघु, टीकरी और गाजीपुर एंट्री प्वाइंट बनाए गए थे, लेकिन, किसान मंगलवार को सुबह 8.30 बजे ही इन एंट्री प्वाइंट्स पर बैरिकेड्स तोड़कर दिल्ली में जबरदस्ती घुस गए और अपनी परेड शुरू कर दी। दिन भर चली हिंसा में मंगलवार को 86 पुलिस वाले घायल हो गए।
राष्ट्रीय राजधानी में हुई हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार शाम को उच्चस्तरीय बैठक बुलाई और अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त कंपनियां भेजने के आदेश दिए। शाह ने दिल्ली पुलिस को उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए हैं। वहीं, दिल्ली की हिंसा के बाद हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर सरकार ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई। इस दौरान सीएम खट्टर ने पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। साथ ही दिल्ली से सटे तीन जिलों सोनीपत, पलवल और झज्जर में इंटरनेट और एसएमएस (SMS) सर्विस बंद कर दी गई।
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…