नई दिल्ली. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने साल के पहले दिन यानी एक जनवरी 2021 को घरेलू LPG की नई कीमत जारी कर दी है। जुलाई से लेकर नवंबर तक बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया। इस साल मई से ही ग्राहकों को सब्सिडी नहीं मिल रही है।
दरअसल इस साल मई से ही सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत एक हो गई थी। इस वजह से लोगों को सब्सिडी नहीं मिल रही थी। अब तो लोगों को याद भी नहीं रह है कि सब्सिडी उनके खाते में आ भी रही है, या नहीं।
आम तौर पर एक ग्राहक को एक साल में सब्सिडी के 12 सिलेंडर दिए जाते हैं। लेकिन, बहुत से लोग साल में केवल सात से आठ सिलेंडर का उपयोग करते हैं। शेष चार से पांच सिलेंडर की कालाबाजारी होती है। यह जानकारी उस उपभोक्ता को भी नहीं होती है। घरेलू गैस सिलेंडर के लिए सब्सिडी अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर निर्भर करती है। कभी 100 रुपये तो कभी 5 रुपये का अनुदान दिया जाता है।
रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी में पिछले एक साल में लगातार कटौती किए जाने से इस दौरान सब्सिडी वाला सिलेंडर 100 रुपए महंगा हो गया है और सब्सिडी शून्य हो गई। यह बात बहुत लोगों को समझ में नहीं आई। आज भी हम देखते हैं कि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को यह जानने की सबसे ज्यादा उत्सुकता रहती है कि उसके खाते में सब्सिडी के कितने रुपए जमा हुए। कई ग्राहकों की शिकायत भी रहती है कि उनके खाते में सब्सिडी की राशि जमा नहीं हो पा रही है या किसी और खाते में जा रही है। इस समस्या का समाधान बहुत आसान है।
-सबसे पहले Mylpg.in वेबसाइट पर जाएं। यहां तीनों पेट्रोलियम कंपनियों (एचपी, भारत और इंडेन) के लोगो वाले टैब दिखाई देंगे। अपनी सिलेंडर की कंपनी पर क्लिक करें।
–
– नया पेज खुलेगा, जिस पर बार मेन्यू में जाएं और अपना 17 अंकों का LPG ID दर्ज करें। यदि LPG ID पता नहीं है, तो ‘Click here to know your LPG ID’ पर क्लिक कर वहां बताए गए चरण पूरे कर इसका पता लगाया जा सकता है।
-यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, LPG उपभोक्ता आईडी, राज्य का नाम, वितरक की जानकारी दर्ज करें। कैप्चाकोड दर्ज करने के बाद प्रोसेस बटन पर क्लिक करें। जो नया पेज खुलेगा, उस पर आपका LPG ID शॉप दिखाई देना चाहिए।
-एक पॉप-अप पर आपके खाते का विवरण दिखाना देखा। यहां बताया जाएगा कि आपका बैंक खाता और आधार आपके एलपीजी खाते से लिंक हैं या नहीं। साथ ही यह जानकारी भी मिलेगी कि आपने सब्सिडी का विकल्प छोड़ दिया है या नहीं।
-पेज के बाईं ओर ‘सिलेण्डर बुकिंग हिस्ट्री / सब्सिडी ट्रांसफर देखें’ पर क्लिक करें। यहां आप सब्सिडी राशि देख पाएंगे। यहां पिछले महीनों में बुलाए गए सिलेंडर और उनके ऐवज में आपका खाते में जमा हुई सब्सिडी की राशि भी दिखाई देगी। How To Check LPG Subsidy Status Online?
इस तरह रसोई गैस सब्सिडी बैंक खाते में जमा हुई है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए परेशान होने या बैंक जाने की जरूरत नहीं है। इसे आप अपने मोबाइल से घर बैठे पता लगा सकते हैं। ध्यान रहे, एक बार लॉगिन की प्रोसेस पूरी करने के बाद अगली बार सब्सिडी का पता लगाना आसान हो जाता है।