बॉलीवड अभिनेता वरुण धवन और फैशन डिजाइनर नताशा दलाल शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने अलीबाग के एक रिजॉर्ट में रविवार को अग्नि के सात फेरे लिए और इसके साथ ही दोनों परिणय सूत्र में बंध गए। शादी की रस्म पूरी होने के बाद वरुण ने खुद सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की और लिखा जिंदगी भर की मोहब्बत अब ऑफिशियल हो गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

सबसे पहले रविवार को दोपहर लगभग बजे हल्दी की रस्म हुई,जिसके बाद टीम वीर और टीम हम्प्टी की संगीत और डांस पार्टी हुई। आपको बता दें कि वरुण तथा नताशा की शादी की रस्में शाम चार बजे से शुरू होनी थी, लेकिन हल्दी की रस्म में देर हो गई, जिसके कारण बाकी रस्में भी देर से ही शुरू हुईं। शाम में लगभग सात बेज बारात का संगीत सुनाई दिया, जिसमें तैनूं घोड़ी किन्ने चढ़ाया जैसे सॉन्ग्स बजे रहे थे। जैसे ही वरुण धवन आए, तो हीरीये सेहरा बांध के मैं तो आया रे.. सॉन्ग सुनाई दिया। वरुण तथा नताशा की शादी कवर करने अलीबाग पहुंचे मीडिया के लिए वरुण के परिजनों की ओर से फूड पैकेट्स और मिट्ठाइयां भिजवाई गईं थी।

बताया जा रहा है कि वरुण तथा नताशा दो  फरवरी को मुंबई में जेडब्ल्यू मैरिएट में रिसेप्शन देंगे, जिसमें बॉलीवुड के लोग तथा रिश्तेदार शामिल होंगे।

नताशा ने शादी के समय खुद का डिजाइन किया हुआ वेडिंड ट्रूजों पहना था। आपता बता दें कि नताशा एक फैशन डिजाइनर हैं और अपना लेबल भी चलाती हैं, जो वेडिंग गाउन और ब्राइडल ड्रेसेज के लिए जाना जाता है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि नताशा शादी के समय मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर ड्रेस पहनेंगी लेकिन, मनीष के ड्रेस केवल वरुण और उनके परिजनों के लिए थे।

वरुण तथा नताशा की शादी को दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस की वेडिंग की तरह है निजी रखा गया। दोनों की शादी में नो फोटो पॉलिसी अपनाई गई थी। शादी में आने वाले गेस्ट, इवेंट कंपनी के वर्कर्स और अलीबाग मेंशन के स्टाफ के मोबाइल फोन तथा कैमरों पर स्टिकर लगा दिए गए थे।

कोरोना वायरस महामारी का असर वरुण तथा नताशा की शादी पर भी देखने मिला। कोरोना के कारण वरुण की शादी बेहद कम लोग शामिल हुए। वरुण तथा नताशा की शादी में पहुंचने वालों में मनीष मल्होत्रा, शशांक खेतान, कुणाल कोहली, जोया मोरानी और करण जौहर की तस्वीरें ही सामने आई थीं। इसके बाद, जोया और उनकी फ्रैंड टीम वीर और टीम हम्प्टी टैक्स्ट लिखी हुई टी-शर्ट में नजर आईं। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है दूल्हा-दुल्हन की फैमिली इन्हीं दो टीमों में बांटी गई। शादी समारोह में कोरोना के दिशानिर्देशों का पूरा ख्याल रखा गया। मेंशन हाउस के एंट्रेस पर ही गेस्ट और विजिटर्स के लिए कोविड टेस्ट किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here